मोबाइल गेम के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अब स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. बाजार में गेमिंग के लिए कुछ शानदार फोन 30,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं. इन स्मार्टफोन्स में पावरफुल प्रोसेसर और लंबा बैकअप देने के लिए बड़ी बैटरी तो लगी ही है, साथ ही जल्द चार्जिंग के लिए इनमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है. आइए, ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं..
रेडमी के50आई 5जी (Redmi K50i 5G) : Redmi K50i में 5080mAh की बैटरी टर्बो चार्जिंग फीचर्स के साथ मिलती है. इसमें 6.6 इंच की लिक्विड FFS डिस्प्ले लगी है. 64MP+8MP+2MP के तीन रियर कैमरे मिलते हैं. इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है.
पोको एफ4 5जी (POCO F4 5G) : गेमिंग के लिए यह भी दमदार फोन है. POCO F4 5G में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ ही 4500mAh की बैटरी लगी है. स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर,6.67 इंच की FHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले और 64MP मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा इसकी अन्य खासियतें हैं. इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है.
iQOO Neo 6 5G : इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले तो है ही साथ ही 4700mAh की बैटरी भी लगी है. इसके साथ 80W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर और 64MP+8MP+2MP तीन रियर कैमरे भी फोन में लगे हैं. 29,999 रुपये से इसका रेट शुरू होता है.
रियलमी जीटी नियो 3टी (Realme GT Neo 3T) : स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर, 6.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के लिए 80W की सुपर डर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 64MP+8MP+2MP के लेंस मिलते हैं. साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है.
वीवो वी25 5जी (Vivo V25 5G) : वीवो वी25 में 6.44 इंच की FHD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर लगा है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. 64MP+8MP+2MP के रियल कैमरे दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है.