अगर ट्रेंड को देखते हुए आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में कई ऑप्शन है. यहां हम आपको कुछ बजट वॉच के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है.
स्मार्टवॉच का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ गया है, और लोग नए गैजेट की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी स्मार्टवॉच बनाने पर ज़ोर दे रही हैं. लोग फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और स्मार्टवॉच को लोग फैशन के रूप में भी लेते हैं. बाज़ार में हर रेंज की स्मार्टवॉच मौजूद है. लेकिन कई लोग सिर्फ बजट वॉच तलाश करते हैं. अगर आप भी उसी लिस्ट में है, जो कम दाम में अच्छी स्मार्टवॉच चाहते हैं तो आइए जानते हैं 3,000 रुपये से कम कीमत में कौन सी स्मार्टवॉच है....
Noise ColorFit Pulse Smartwatch: इस वॉच की कीमत 1,599 रुपये है. कम रेंज की लिस्ट मे नॉइज़ स्मार्टवॉच को देखा जा सकता है. ये चाकौर डिस्प्ले के साथ आता है. ये बजट स्मार्टवॉच 10 दिनों की दमदार बैटरी लाइफ के साथ आता है.
ये कई तरह के वर्कआउट मोड के साथ आते हैं. इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. साथ ही ये 60 से ज़्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस के साथ आती है.
boAt Xtend Smartwatch: इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,699 रुपये है. ये वॉच 1.69 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. ये एलेक्सा के साथ इंटीग्रेटेड है.
इसमें ऑटोमैटिक ब्राइटनेस कंट्रोल, SPO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और अन्य फीचर्स मिलते हैं. फिटनेस फीचर्स के तौर पर इसमें डस्ट रेसिस्टेंट, स्प्लैश और स्वेट प्रतिरोध और 14 अलग-अलग खेल मोड शामिल हैं.
Noise Pulse Bluetooth Smartwatch: इसकी कीमत 1,799 रुपये है. इस स्मार्टवॉच में कम कीमत के अंदर कई खास फीचर मिलते हैं. इसमें 1.69 इंच का स्क्रीन साइज, इसे और भी स्टाइलिश बनाता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ट्रैक करने के लिए एक SpO2 सेंसर मौजूद है. नॉइज़ 3000 से कम कीमत में आने वाली सबसे अच्छी स्मार्टवॉच में से एक है, जिसे IP68 को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए अप्रूव किया गया है.
Fire-Boltt Ninja: इसकी कीमत 1,999 रुपये है. फायर-बोल्ट स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा और 1.69 इंच के स्क्रीन के साथ आती है. अगर आप 3000 के अंदर सबसे अच्छी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप बस इस घड़ी से बात कर सकते हैं और अपना काम आसानी से कर सकते हैं.
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!