वायरलेस ईयरबड्स खरीदने से पहले आपके लिए कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है. इनकी मदद से आप एक बेहतर ईयरबड्स खरीद सकतें हैं. कोई भी ईयरबड्स खरीदने से पहले आपको उसकी ऑडियो क्वालिट, बैटरी लाइफ, OS सपोर्ट और एडिशन फीचर्स जैसे कि फास्ट पेयरिंग और तेज चार्जिंग के बारे में पता होना चाहिए. इन सब के अलावा किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसकी कीमत भी बेहद अहम होती है.
वनप्लस बड्स Z2 को IP55 रेटिंग मिली है और यह स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट ईयरबड्स हैं. ऐसा कहा जाता है कि यह 40dB नॉइज कैंसिलिंग तक डिलीवर करते हैं और इसमें दो मोड मिलते हैं. डिवाइस 11 मिमी डाइनेमिक ड्राइवरों से लैस हैं और यह 3-माइक ENC कॉल नॉइज में कम कर सकते हैं. OnePlus Buds Z2 की बैटरी लाइफ 38 घंटे तक चलने की बात कही गई है और यह फास्ट चार्जिंग से भी लैस है. यह 10 मिनट के चार्ज के साथ 5 घंटे का प्लेबैक समय दे सकता है.
सोनी WF-C500 ईयरबड्स WF-XB700 के मुकाबले 45% तक छोटे हैं. सोनी का कहना है कि ईयरबड्स एक सुरक्षित फिट की पेशकश करते हैं और आपके कानों में आराम से रहते हैं. यह IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. यह स्पलैश और स्वैट रसिस्टेंट हैं. ईयरबड्स एक बार चार्ज होने पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं. चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 20 घंटे तक बढ़ जाती है.
रियलमी बड्स क्यू2 25 डीबी तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह 28 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ दे सकते हैं. ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं और कहा जाता है कि यह 10 मिनट के चार्ज के साथ 3 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं. ब्लूटूथ वी5.2 के साथ आने वाले इस डिवाइस में गूगल फास्ट पेयर तकनीक दी गई है. यह IPX5 वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 88mm सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ 10mm बास बूस्ट ड्राइवर है.
जेबीएल ट्यून 130एनसी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. ऐसा कहा जाता है कि यह 40 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है. एम्बिएंट अवेयर फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी समय सराउंडिंग में ट्यून कर सकते हैं. ईयरबड्स क्विक चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करते हैं और 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 2 घंटे तक चल सकते हैं.
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंचीं जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव