कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!

OpenAI का ChatGPT पोर्टल तेजी से पॉपुलर हो रहा है. ये AI टूल स्टेट-ऑफ-द-आर्ट प्रोसेसिंग टेक्नीक के जरिए इंसानों की तरह रिस्पॉन्स जनरेट करता है. साथ ही ये किसी भी टॉपिक को आसानी से समझाता है. लेकिन, ये फिलहाल गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इसके फेक वर्जन भी निकल आए हैं.

First Published: