फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) की दूसरी सीज़न की सेल आज (8 नवंबर) से शुरू हो गई है. सेल में टीवी, (TV) लैपटॉप, (laptop) स्मार्टवॉच, (smartwatch) ईयरफोन्स, (earphones) समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को भी खरीदने का काफी अच्छा मौका दिया जा रहा है. ग्राहक इस सेल का फायदा 13 नवंबर तक उठा सकते हैं, तो अगर आप भी सामान खरीदने के लिए किसी सेल का इंतज़ार कर रहे थे, तो आइए जानते हैं किन सामान को कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है.
सस्ते में खरीदें Smart TV: अगर आप इस बार दिवाली के मौके नई स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए सेल में कई ऑप्शन है. सेल में Philips की 50 इंच की 4K smart TV सिर्फ 33,999 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है. इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुरानी टीवी को बदल कर 11 हजार रुपये तक का अडिशनल ऑफर भी पा सकते हैं.
Asus VivoBook 14 पर भारी छूट: वर्क फ्रॉम होम ने लैपटॉप की डिमांड काफी बढ़ा दी है, इसलिए अगर आप अच्छी डील पर लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल अच्छा मौका है. फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में आसुस के धांसू लैपटॉप Asus VivoBook 14 पर भारी छूट मिल रही है. ग्राहक इस लैपटॉप को 11 हजार रुपये की छूट के बाद 55,990 रुपये में घर ला सकते हैं.
Apple iPhone सस्ते में...: फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2020 में ऐपल का धांसू फोन iPhone XR ग्राहक 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आईफोन XR के 64GB पर 14,100 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है. वहीं ग्राहकों को 4 बैंक के साथ कार्ड से खरीदने पर 10% का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S20+ पर भी ऑफर: फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में आप सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्ली S20 प्लस को सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन पर करीब 28 हज़ार रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा S20 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 14,600 रुपये की अडिशिनल छूट दी जा रही है.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?