इस हेडसेट में आपको सिर्फ 1299 रुपये की कम कीमत में Blaupunkt की ब्रांड वैल्यू के साथ चार्जिंग केस की यूनीक डिजाइन और बाकी सुविधाओं का फायदा मिल रहा है. हेडसेट में 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और 30 घंटे तक की पॉवरफुल बैटरी लाइफ का वादा किया गया है. (Photo Credit: Blaupunkt)
Blaupunkt BTW20 में एक इन-कैनाल डिजाइन है, जो आपको सेफ फिट और नॉइस कैंसलेशन की फैसिलिटी देता है. चार्जिंग केस पर बैटरी लेवल इंडिकेटर डिस्प्ले है इसे बाकी प्रतिस्पर्धी हेडसेट से अलग करता है. केस के सामने एलईडी डिस्प्ले केस में चार्ज के परसेंट के साथ ईयरपीस के अलग-अलग चार्ज लेवल भी दिखाता है. (Photo Credit: Blaupunkt)
यह हेडसेट आपको गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी उपलब्ध करवाता है. इसके अलावा यह वाटर रेसिस्टेन्ट के लिए IPX5 रेटेड है. ये हेडसेट अपनी कीमत के अनुरूप बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करवाता है. यह सारी सुविधाएं आपको सिर्फ 1299 रुपये की कम कीमत में मिल जाती है. (Photo Credit: Blaupunkt)
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया