Home / Photo Gallery / tech /bride died due to gas geyser suffocation never do this mistake while using gas geyser bath...

मेरठ : सुबह उठकर नहाने गई नई नवेली दुल्हन की मौत, गीज़र ने 'घोंट' दिया दम, कितना बड़ा है खतरा? जानिए

UP के मेरठ में एक दिन की दुल्हन की गीज़र के कारण मौत हो गई. अगर आपके घर में भी Geyser लगा हुआ है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. गीज़र वैसे तो गर्म पानी देने के लिए ही बने होते हैं, लेकिन छोटी-सी गलती से जान को खतरा भी हो सकता है.

01

सर्दी के मौसम में गैस गीज़र का इस्तेमाल आम बात है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि अगर ठीक से इसका उपयोग न किया जाए तो जान का खतरा भी हो सकता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मेरठ से सामने आया है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति बिहार में 26 जनवरी को शादी के बाद दुल्हन आई थी. उसी घर में 24 घंटे के अंदर दुल्हन की मौत हो गई, जिसका कारण गैस गीज़र है. दरअसल शादी के दूसरे दिन दुल्हन जिस बा...

02

गैस गीजर पानी को गर्म करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं, और ये कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं जो खतरनाक हो सकता है क्योंकि सांस लेने के कुछ ही मिनटों के अंदर, यह किसी को चक्कर और बेहोश कर सकता है.

03

डॉक्टर इस मामले में तुरंत मेडिकल देखरेख की सलाह देते हैं, क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड का इलाज घरेलू उपचार से नहीं किया जा सकता है.

04

गैस गीज़र से खतरा: पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें गैस गीजर के इस्तेमाल से मिर्गी के दौरे और दम घुटने से मृत्यु हो चुकी है. यही कारण है कि डॉक्टर सलाह देते हैं कि गैस गीजर का इस्तेमाल करते हुए कम से कम एक हवादार खिड़की का होना ज़रूरी है. गैस गीज़र से उल्टी आना, दौरा, मतली, सिरदर्द, चक्कर भी आ सकता है.

05

कुछ मामलों में, एक्सपर्ट कहते हैं कि गैस गीज़र से परमानेन्ट ब्रेन डैमेज का खतरा हो सकता है. हालांकि, ज्यादातर मामलों का इलाज कुछ महीनों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Anti-seizure दवा से किया जा सकता है.

06

पांच मिनट से ज़्यादा समय तक गैस के संपर्क में रहने से चक्कर आ सकते हैं और यदि लंबे समय तक रहे तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है और दम घुटने से उसकी मृत्यु भी हो सकती है.

07

इन बातों को ध्यान में रखें:- किसी भी लीक को पकड़ने के लिए समय-समय पर गीजर की जांच करें. एग्जॉस्ट फैन लगाएं और जब गीजर काम कर रहा हो तो उसे चालू कर दें. यदि रिसाव हो तो उपयोग न करें. बाथरूम में कम से कम एक खिड़की जरूर रखें. यदि आप घुटन महसूस करते हैं या एक सेकंड के लिए भी खांसने लगते हैं, तो ताजी हवा लेने के लिए तुरंत बाहर निकलें.

  • 07

    मेरठ : सुबह उठकर नहाने गई नई नवेली दुल्हन की मौत, गीज़र ने 'घोंट' दिया दम, कितना बड़ा है खतरा? जानिए

    सर्दी के मौसम में गैस गीज़र का इस्तेमाल आम बात है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि अगर ठीक से इसका उपयोग न किया जाए तो जान का खतरा भी हो सकता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मेरठ से सामने आया है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति बिहार में 26 जनवरी को शादी के बाद दुल्हन आई थी. उसी घर में 24 घंटे के अंदर दुल्हन की मौत हो गई, जिसका कारण गैस गीज़र है. दरअसल शादी के दूसरे दिन दुल्हन जिस बाथरूम में नहाने गई, उसमें गैस गीज़र लगा हुआ था. गैस गीज़र से रिसाव हुआ और दम घुटने से दुल्हन की मौत हो गई है.

    MORE
    GALLERIES