जिन ग्राहकों को ज़्यादा डेटा की ज़रूरत पड़ती है, उनके लिए ये प्लान सही साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें मिलने वाले हर दिन के 5जीबी डेटा से आपका काम हो जाएगा. साथ ही इसमें 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी भी मिलेगी.
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लगातार टक्कर जारी रहती है, और इसलिए ग्राहक भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि कौन सा प्लान रिचार्ज लिया जाए. ज़्यादातर लोग कम दाम में ज़्यादा बेनिफिट वाले प्लान तलाश करते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के काफी सस्ते और किफायती प्लान के बारे में.
BSNL के इस बजट प्लान की कीमत 599 रुपये है. खास बात ये है कि ग्राहकों को इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. यानी कि 600 रुपये से कम कीमत में ग्राहक करीब 3 महीने तक प्लान चला सकते हैं.
इस प्लान में 3 महीने तक सिम एक्टिव रहेगा. अगर आप मंथली खर्च के हिसाब से देखें तो ये आपको करीब 200 रुपये का पड़ जाएगा. इस प्लान की सबसे खास बात ही इसकी 3 महीने की वैलिडिटी है.
कॉलिंग के तौर पर इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री मिनट दिए जाते हैं. डेटा की बात की जाए तो इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 5GB डेटा दिया जाता है. साथ ही रोजाना100 SMS की सर्विस मुफ्त मिलेगी.
ये प्लान हर मायने में बेस्ट साबित हो सकता है. अगर आपको ज़्यादा डेटा की ज़रूरत पड़ती तो इसमें हर दिन के 5जीबी से आपका काम हो जाएगा. इसके लिए आपको अलग से कोई प्लान लेने की ज़रूरत नहीं है.
इसके अलावा अगर हर महीने के रिचार्ज पर आप ज़्यादा नहीं खर्च करना चाहते हैं तब भी ये प्लान आपके लिए सही रहेगा क्योंकि इसमें हर महीने सिर्फ 200 रुपये खर्च होंगे.
इसके अलावा जो ग्राहक लंबी वैलिडिटी वाले प्लान देख रहे हैं उनके लिए भी कम दाम में 3 महीने की वैलिडिटी बहुत होगी. इसलिए इस प्लान को किफायती प्लान के लिस्ट में रखा जा सकता है.
2 साल...8 शतक के बाद एक झटके में खेल खत्म, पार्ट टाइम गेंदबाज के आगे गिरी 'दीवार', अब दांव पर करियर!
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका