अगर आप हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, बल्कि कोई ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो लंबी वैलेडिटी के साथ आए तो आपके लिए BSNL किफायती प्लान पेश करता है. प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग मिलती है....
टेलीकॉम कंपनियां लगातार नए और सस्ते प्लान पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके. कई बार ग्राहक हर महीने के रिचार्ज की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, और पूरे साल वाला कोई सस्ता प्लान तलाश करते हैं. प्लान तो अलग-अलग कंपनियों के कई सारे हैं, लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों को काफी सस्ता प्लान ऑफर करती है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये का अनुअल प्लान पेश करती है. कंपनी का ये प्लान 12 महीने यानी कि एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. 1,999 रुपये को अगर हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ महीने में सिर्फ 166 रुपये खर्च करना पड़ रहा है.
BSNL1,999 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. यानी कि एक बार रिचार्ज करके पूरे साल आराम से बैठा जा सकता है.
इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है. ये प्लान उन यूज़र्स के लिए बहुत काम आएगा, जो साबित हो सकता है, जिन्हें रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत होत है. 3जीबी डेटा के हिसाब से देखा जाए, और उस हिसाब से आपको पूरे साल में 1095GB डेटा मिल जाएगा.
इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं. हर दिन डेटा की 3GB लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps पर आ जाएगी.
ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान को देख सकते हैं. ये प्लान उन ग्राहकों को लिए बेस्ट है, जो दिनभर में ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं.
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल