सर्दियों का मौसम खत्म हो रहा है और जल्द ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी. गर्मी के मौसम फ्रिज की सभी को जरूरत होती है. गर्मियों के मौसम में लोग फ्रिज खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, गर्मी के मौसम में डिमांड बढ़ जाने के कारण फ्रिज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन इस समय आप फ्रिज को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस समय बाजार में फ्रिज पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं. यह रेफ्रीजिरेटर किफायती होने के साथ-साथ शानदार लुक और फीचर्स के साथ आते हैं.
इन रेफ्रीजिरेटर में फास्ट कूलिंग और फास्ट आइस मेकिंग जैसे फंक्शन भी मिल जाते हैं. इसमें आप वेजिटेबल और फ्रूट्स को भी लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं. यह फ्रिज बिजली की खपत भी काफी कम करते हैं. ऐसे में अगर आप भी फ्रिज खरीद ने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको बाजार में मिल रही कुछ सस्ती फ्रिज के बारे में बताने जा रहें है.
डायरेक्ट कूल फंक्शन वाले इस रेफ्रीजिरेटर में सिंगल डोर के साथ आता है. 190 लीटर वाला यह 2 स्टार एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज है. इसमें इंसुलेटेड केपिलरी टेक्नोलॉजी मिलती है. यह फास्ट कूलिंग वाला फ्रिज फ्रूट्स और वेजटेबल्स को भी लंबे समय तक फ्रेश रख सकता है. स्टोरज के लिए इसमें बड़ा स्पेस दिया जा रहा है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा