Home / Photo Gallery / tech /buy products at very cheap rate from meesho online store

Amazon और Flipkart की छुट्टी कर देगा Meesho, बेहद सस्ते दे रहा प्रोडक्ट, अभी करें शॉपिंग

Amazon और Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन गए हैं. लेकिन, इनके अलावा भी मार्केट में कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो कम कीमत पर सामान सेल करती हैं. आइए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में.

01

दरअसल हम बात कर रहे हैं Meesho की. इस वेबसाइट के बारे में काफी सारे यूजर्स को जानकारी नहीं रहती है. इस प्लेटफॉर्म पर कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तक की बिक्री की जाती है.

02

लोग ऑनालइन शॉपिंग के लिए अमेजन और फ्लिपकार्टका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस समय और भी वेबसाइट हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी अच्छी हैं. इन्ही में से एक है Meesho. यहां बिकने वाले प्रोडक्ट्स आमतौर पर कीमत के मामले में फ्लिपकार्ट और अमेजन से कम ही होते हैं. यहां कपड़ों के अलावा एसेसरीज और किचन प्रोडक्ट्स भी बेचे जाते हैं.

03

इस वेबसाइट पर सामान इसलिए सस्ते होते हैं. क्योंकि, लिस्ट हुए प्रोडक्ट्स डायरेक्ट सेलर के जरिए कस्टमर को भेजे जाते हैं. इस वेबसाइट पर वैसे हेवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और स्मार्टफोन वगैरह नहीं मिलते.

04

लेकिन, ग्राहक स्मार्टवॉच और मोबाइल होल्डर्स और सॉकेट जैसे कई प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. बाकी यहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए भी कपड़ों की विशाल रेंज मिल जाती है.

05

कीमत की बात करें तो यहां वॉच 182 रुपये में, लड़कियों की जीन्स 450 रुपये में, लड़कों के शर्ट 263 रुपये में और 200 रुपये में बच्चों के खिलौने भी उपलब्ध हैं. हालांकि, प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक करने के लिए ग्राहक रिव्यू देख सकते हैं और खरीदने का निर्णय खुद के विवेक से ले सकते हैं.

  • 05

    Amazon और Flipkart की छुट्टी कर देगा Meesho, बेहद सस्ते दे रहा प्रोडक्ट, अभी करें शॉपिंग

    दरअसल हम बात कर रहे हैं Meesho की. इस वेबसाइट के बारे में काफी सारे यूजर्स को जानकारी नहीं रहती है. इस प्लेटफॉर्म पर कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तक की बिक्री की जाती है.

    MORE
    GALLERIES