Home / Photo Gallery / tech /causes of smartphone hanging and know reason of call dropping do these 3 things quickly to...

हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या

अगर आपका एंड्रॉयड फोन हैंग हो गया है या फिर आपको कॉल रिसीव करने में दिक्कत आ रही है, तो आज हम आपको तीन ऐसी सेटिंग बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को तुरंत ठीक कर सकते हैं.

01

अगर आपका एंड्रॉयड फोन हैंग हो गया है या फिर आपको कॉल रिसीव करने में दिक्कत आ रही है, तो आज हम आपको इस परेशानी से निपटने की कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद ले आप इस इन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं.बता दें फोन हैंग होना और कॉल रिसीव न हो पाना एक कॉमन प्रॉब्लम है. यह समस्या कई बार उस समय आती है, जब आपके फोन में कोई दिक्कत हो.हालांकि, सवाल यह है कि यह कैसे पता चले कि दिक्कत क्या है? (Photo Credit Shutterstock)

02

अगर आपके फोन में भी इसी तरह की समस्याएं आ रही हैं, तो आज हम आपको तीन ऐसी सेटिंग बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को तुरंत ठीक कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे इस समस्या को दूर कर सकते हैं. (Photo Credit Shutterstock)

03

Android की छोटी-छोटी गड़बड़ियों के कारण आपका फोन, कॉल रिसीव नहीं कर पाता है. इस समस्या से निपटने के लिए आप अपने फोन को रीबूट कर सकते हैं. यह फोन को फिर से लोड करने में मदद करता है. ऐसे में फोन में जब भी ये परेशानी आती है, तो आपको फोन रिस्टार्ट या रिबूट कर लेना चाहिए. (Photo Credit Shutterstock)

04

अगर इससे भी फोन की परेशानी सुलझती नहीं हैं, तो आपको फ्लाइट मोड भी ट्राई करना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि फ्लाइट मोड आपके फोन को आपके सेल्युलर नेटवर्क से डिस्कनेक्ट कर देता है. ऐसे में इससे आपकी परेशानी सॉल्व हो सकती है. (Photo Credit Shutterstock)

05

कई बार हम ये देखना भूल जाते हैं कि हमारा फोन नेटवर्क कवरेज एरिया में है या नहीं. इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप नेटवर्क कवरेज क्षेत्र में हैं. इनकमिंग कॉल प्राप्त करने और आउटगोइंग कॉल करने के लिए आपका फोन कवरेज एरिया में होना चाहिए. (Photo Credit Shutterstock)

  • 05

    हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या

    अगर आपका एंड्रॉयड फोन हैंग हो गया है या फिर आपको कॉल रिसीव करने में दिक्कत आ रही है, तो आज हम आपको इस परेशानी से निपटने की कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद ले आप इस इन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं.बता दें फोन हैंग होना और कॉल रिसीव न हो पाना एक कॉमन प्रॉब्लम है. यह समस्या कई बार उस समय आती है, जब आपके फोन में कोई दिक्कत हो.हालांकि, सवाल यह है कि यह कैसे पता चले कि दिक्कत क्या है? (Photo Credit Shutterstock)

    MORE
    GALLERIES