AI पावर्ड प्लेटफॉर्म्स जैसे ChatGPT और Bing Chat को लेकर ये चिंता बनी हुई है कि ये कई तरह की नौकरियों की जगह ले सकते हैं. इन सबके बीच कुछ कंपनियां कर्मचारियों से स्मार्ट वर्क कराने के लिए इसकी मदद भी ले रहे हैं. बेंगलुरु की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को चैटजीपीटी का पेड सब्सक्रिप्शन देने का फैसला भी किया है.
हाल ही में बेंगलुरु बेस्ड इन्वेस्टिंग फर्म Capitalmind के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वशिष्ठ अय्यर ने जानकारी दी कि ChatGPT ने उनके कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी 5 गुना बढ़ाने में मदद की है. ऐसे में कंपनी ने ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन का पैसा रीइंबर्स करने का फैसला किया है. इसकी मंथली कीमत करीब 2,000 रुपये है. (Image- ShutterStock)
एक ट्वीट में अय्यर ने ये भी कहा है कि ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स खासतौर पर प्रोग्रेसिव फर्म्स में जूनियर एनालिस्ट के रोल को खत्म कर देंगे. उनका कहना है कि न्यूकमर्स को AI का फायदा उठाना सीखना होगा और अपने एरिया में एक्सपर्ट बनना होगा. आने वाले दिनों में औसत के लिए कोई जगह नहीं होगी. (Image- ShutterStock)
OpenAI ने GPT 3 पावर्ड ChatGPT को पिछले साल सार्वजनिक तौर पर जारी किया था. जारी होने के बाद से ही ये काफी पॉपुलर हो गया. ये प्लेटफॉर्म सेकेंड्स में कठिन से कठिन सवालों के भी जवाब दे पाता है. (Image- ShutterStock)
AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट जैसे Google Assistant और Apple Siri काफी पहले से मौजूद हैं. लेकिन, ChatGPT और Bing Chat जैसे चैटबॉट्स इंसानों जैसे भाषा में जवाब देते हैं जो इन्हें खास बनाता है. (Image- ShutterStock)
OpenAI ने हाल ही में GPT-4 को पेश किया है. ये एक फास्ट और एक्यूरेट लैंग्वेज मॉडल है. ChatGPT Plus GPT-4 बेस्ड है. ये मॉड्यूल विजुअल्स को भी समझता है. (Image- ShutterStock)
2 साल...8 शतक के बाद एक झटके में खेल खत्म, पार्ट टाइम गेंदबाज के आगे गिरी 'दीवार', अब दांव पर करियर!
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका