डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (CEIR) को भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए लॉन्च कर दिया है. ये भारत में सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के IMEI डेटाबेस से कनेक्ट करता है. इसे फेक मोबाइल को खत्म करने और मोबाइल चोरी को कम करने के लिए उद्देश्य से तैयार किया गया है.
टेलीकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि CEIR को अब भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉन्च कर दिया गया है. इसे सबसे पहले साल 2019 में 13 सितंबर को दादरा और नगर हवेली और गोवा और महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया था. बाद में 30 दिसंबर 2019 को इसे दिल्ली में पेश किया गया था. भारत के बाकी हिस्सों में इसका विस्तार कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाया था. (Image- ShutterStock)
CEIR को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स या तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या एंड्रॉयड और iOS में CEIR ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. ये एक फ्री प्लेटफॉर्म है. (Image- ShutterStock)
एंड्रॉयड फोन या iPhone गुम हो जाने पर ऐसे करें CEIR का इस्तेमाल: सरकार ने जानकारी दी है कि CEIR सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के IMEI डेटाबेस को कनेक्ट करता है. इसके लिए सरकार सभी मोबाइल ब्रैंड और नेटवर्क ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम करती है. CEIR फोन को IMEI नंबर के जरिए ब्लॉक या ब्लैकलिस्ट करता है. ऐसे में चोर द्वारा सिम कार्ड बदले जाने पर भी वह इसे इस्तेमाल नहीं कर सकता. (Image- ShutterStock)
CEIR को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एक रिक्वेस्ट सबमिट करना होगा और नजदीकी थाने में एक FIR फाइल कराना होगा. इसके बाद वेबसाइट या ऐप पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. (Image- ShutterStock)
इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, डिवाइस मॉडल, IMEI 1 और 2 नंबर्स और लोकेशन इंफॉर्मेशन देनी होगी. CEIR की साइट के लिए आपको FIR के स्कैन्ड कॉपी की भी जरूरत होगी. (Image- ShutterStock)
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद यूजर का फोन 24 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा. एक बार ब्लॉक होने के बाद फोन का इस्तेमाल भारत में किसी भी नेटवर्क पर नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने कहा है कि IMEI ब्लॉक होने के बाद भी पुलिस इसे ट्रैकर सकती है. अगर आपका फोन मिल जाता है तो आप इसे अनब्लॉक कर सकते हैं. CEIR में एक अनब्लॉक ऑप्शन भी है. (Image- ShutterStock)
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!