Home / Photo Gallery / tech /easy ways to improve internet connection and boost wi fi signal

Wi-Fi में नहीं आ रही स्पीड? डोंट वरी! ये जुगाड़ कर देंगे रोज-रोज की दिक्कत खत्म!

How to increase Wi-Fi speed: आजकल कई स्मार्ट प्रोडक्ट होने की वजह से ज्यादातर घरों में Wi-Fi लगा होता है. हालांकि, कई बार Wi-Fi स्लो चलता है. ऐसे में लोग लैपटॉप में काम करते वक्त और फोन में वीडियो देखने तक में परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी दिक्कत दूर हो सकती है.

01

पहली बात हम ये समझ की कोशिश करते हैं आपका Wi-Fi क्यों स्लो हो सकता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे- स्लो कनेक्शन स्पीड या फिजिकल बैरियर जैसे- वायरलेस सिग्नल्स को प्रभावित करने वाले वॉल या फ्लोर. (Image- Canva)

02

इसी तरह डिवाइस और एक्सेस पॉइंट की दूरी और एक नेटवर्क पर ढेरों डिवाइस होने से भी वाईफाई स्पीड स्लो लगती है. ऐसे में हम यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से ये दिक्कत दूर हो सकती है. (Image- UnSplash)

03

ओपन जगह पर रखें राउटर: Wi-Fi वायरलेस तरीके से काम करता है. ऐसे में कनेक्शन स्पीड डिस्टेंस या रेजिस्टेंस जैसे- फ्लोर या वॉल से प्रभावित हो सकती है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक इंटरफेरेंस भी हो सकता है. ऐसे में बेस्ट सिग्नल के लिए वायरलेस राउटर को ओपन में रखें. कोशिश करें ये घर की बाकी इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से दूर रहे. (Image- UnSplash)

04

नई टेक्नोलॉजी का करें इस्तेमाल: कोशिश करें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले नए वायरलेस राउटर के साथ ही आपका कनेक्शन हो. आजकल काफी सस्ते में डुअल बैंड राउटर भी मिलते हैं. इनमें स्टेबल और स्पीड मिलती है. हालांकि, स्पीड एक्सपीरिएंस करने के लिए आपकी डिवाइस में भी डुअल बैंड सपोर्ट होना जरूरी है. (Image- UnSplash)

05

अननोन डिवाइस को करें डिलीट: अगर एक वाईफाई नेटवर्क से काफी सारे डिवाइस कनेक्ट होते हैं. आपको आपकी डिवाइस में भी स्पीड स्लो लगेगी. इसके लिए आप Fing जैसे ऐप को फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. फिर कनेक्टेड डिवाइस को स्कैन कर अननोन डिवाइस को डिलीट कर सकते हैं. (Image- UnSplash)

06

राउटर को करें रिसेट: अगर आपको काफी कोशिशों के बाद भी ठीक स्पीड न मिल रही हो. तो एक बार राउटर को रिसेट करके देख लें. क्योंकि, ऐसा करने से भी कनेक्टिविटी को इंप्रूव करने में मदद मिलती है. (Image- UnSplash)

07

इनके अलावा आप चाहें तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से ज्यादा स्पीड वाला प्लान भी खरीद सकते हैं. क्योंकि, एक ही घर में ज्यादा डिवाइस होने से ज्यादा स्पीड वाले प्लान की जरूरत होती है. साथ ही घर के किसी अलग कोने तक कनेक्टिविटी देने के लिए रेंज एक्सटेंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Image- UnSplash)

  • 07

    Wi-Fi में नहीं आ रही स्पीड? डोंट वरी! ये जुगाड़ कर देंगे रोज-रोज की दिक्कत खत्म!

    पहली बात हम ये समझ की कोशिश करते हैं आपका Wi-Fi क्यों स्लो हो सकता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे- स्लो कनेक्शन स्पीड या फिजिकल बैरियर जैसे- वायरलेस सिग्नल्स को प्रभावित करने वाले वॉल या फ्लोर. (Image- Canva)

    MORE
    GALLERIES