आजकल लगभग सभी घरों में रेफ्रिजरेटर होता है. गर्मी के मौसम की इसकी जरूरत और भी बढ़ जाती है. क्योंकि, बाहर रखा खाना जल्दी खराब होने लगता है. ऐसे में चाहे फल हो या सब्जियां या रात का बचा खाना सबकुछ फ्रिज में ही जाता है. क्योंकि, ये चीजों को फ्रेश रखता है. हालांकि, कई बार ये प्रॉपर कूलिंग नहीं करता है और हम जल्दी से परेशान होकर कस्टमर केयर को कॉल करने लगते हैं. लेकिन, आपको पहले इन बातों को ध्यान देना चाहिए.
डोर पर दें ध्यान दें: कई बार फ्रिज की कूलिंग इसलिए प्रभावित होती है क्योंकि इसका दरवाजा ठीक तरह से बंद नहीं हो पाता या लंबे समय तक खुला रहता है. ऐसे में ये देखें कि कहीं इसकी सीलिंग ठीक तरह से हो रही है या नहीं. (Image- Pexel)
टेंपरेचर की सेटिंग पर दें ध्यान: कई बार लोग फ्रिज में टेंपरेचर को ठीक तरह से सेट नहीं करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग इसे विंटर के हिसाब सेट करते हैं समर में सेटिंग चेंज नहीं करते, जिससे कूलिंग ठीक तरह से नहीं हो पाती. (Image- Pexel)
पावर केबल और पावर सप्लाई को करें चेक: एक बेसिक चीज ये भी जरूरी है कि आप पावर केबल और पावर सप्लाई को ठीक तरह से चेक करें. कई बार ये भी होता है कि सॉकेट में बिजली न आ रही हो. या कहीं वायर कट गया हो. (Image- Pexel)
कूलिंग फैन को करें चेक: फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स एक फैन के साथ आता है जो रेफ्रिजरेटर में कोल्ड एयर को सर्कुलेट करता है. अगर ये फैन ठीक तरीके से काम ना करे तो कूलिंग प्रभावित हो सकती है. (Image- Pexel)
कूलेंट को करें चेक: रेफ्रिजरेटर के ठीक तरह से काम नहीं करने के पीछे लो कूलेंट लेवल भी वजह होता है. ऐसा पुराने रेफ्रिजरेटर में ज्यादा होता है. ऐसे में आप प्रॉपर कूलिंग के लिए कूलेंट टॉप अप करा सकते हैं. (Image- Pexel)
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!