Home / Photo Gallery / tech /fridge should be used in every season dont leave a refrigerator unplugged for long period

सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में करें फ्रिज का इस्तेमाल, भूलकर भी न करें बंद, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

घर में फ्रिज को 24 घंटे चालू रखना चहिए. इसे बंद करने से इसके अंदर रखा सामान खराब हो सकता है. इसके अलावा फ्रिज को बंद रखने से इसमें फंगस लगने की संभावना होती है. इसके अलावा अगर फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखा जाता है तो उसका कंप्रेशर जाम हो जाता है.

01

फ्रिज आजकल हर घर की जरूरत है. इसमें लोग अपने खाने- पीने का सामान स्टोर करते हैं, ताकि वे खराब न हो. इनमें दूध, सब्जी, फल आदि शामिल हैं. दरअसल, फ्रिज के अंदर का तापमान ठंडा होता है, जिससे इसमें रखी हुई चीजें न तो खराब होती हैं न ही उनमें दुर्गन्ध आती है. यह एक ऐसा एप्लांय है जो बिजली पर चलता है, लेकिन क्या इसे कुछ समय के लिए बंद करके बिजली बचाई जा सकती है? क्या यह करना उचित है? तो चलिए आज के हम आपको इसी के बताते हैं कि फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं?

02

घर में फ्रिज को 24 घंटे चालू रखना चहिए. इसे बंद करने से इसके अंदर रखा सामान खराब हो सकता है. इसके अलावा फ्रिज को बंद रखने से इसमें फंगस लगने की संभावना होती है. यह फंगस फ्रिज के कई हिस्सों में फ़ैल जाती है और फ्रिज में रखे सामान के साथ-साथ यह फ्रिज के कई हिस्सों जैसे फ्रिज के दरवाज़े, शेल्फ के किनारों और अन्य कई छिपे हुए हिस्सों को खराब कर देती है.

03

इसके अलावा अगर फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखा जाता है तो उसका कंप्रेशर जाम हो जाता है. बता दें इसकी मोटर लिमिटेड टॉर्क के लिए बनी होती है, ऐसे में लंबे समय तक फ्रिज के बंद रहने से इसके पिस्टन में नमी आ जाती है. फिर आप लंबे समय बाद जब फ्रिज को ऑन करते हैं, तो उसके मोटर की टोर्क काम नहीं करेगी और वह जाम हो जाएगी. जाम होने की वजह से वह ओवर हीट हो जाएगा और उसका कंप्रेसर भी खराब हो जाएगा.

04

आमतौर पर गर्मी के मौसम में फ्रिज को 3 से 4 नंबर पर चलाना चाहिए. वहीं, सर्दियों में आपको इसे बंद नहीं करना चाहिए. सर्दी के मौसम में आप फ्रिज को 1 नंबर पर रख सकते हैं. ठंड में आपको फ्रिज को सबसे कम तापमान पर रखना चाहिए, क्योंकि सर्दियों में तापमान वैसे ही नॉर्मल से कम रहता है.

05

फ्रिज का मुख्य काम तापमान को कंट्रोल करना होता है. फ्रिज का तापमान सर्दी और गर्मी में अलग-अलग रहता है और सर्दियों में अलग रहता है. गर्मियों में फ्रिज के कंप्रेसर को ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है, जिससे ठंडक भी काफी हो जाती है. इसलिए गर्मियों में यह बिजली की खपत भी ज्यादा करता है. वहीं, दूसरी ओर सर्दियों में फ्रिज का कंप्रेसर कम चलता है.

  • 05

    सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में करें फ्रिज का इस्तेमाल, भूलकर भी न करें बंद, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

    फ्रिज आजकल हर घर की जरूरत है. इसमें लोग अपने खाने- पीने का सामान स्टोर करते हैं, ताकि वे खराब न हो. इनमें दूध, सब्जी, फल आदि शामिल हैं. दरअसल, फ्रिज के अंदर का तापमान ठंडा होता है, जिससे इसमें रखी हुई चीजें न तो खराब होती हैं न ही उनमें दुर्गन्ध आती है. यह एक ऐसा एप्लांय है जो बिजली पर चलता है, लेकिन क्या इसे कुछ समय के लिए बंद करके बिजली बचाई जा सकती है? क्या यह करना उचित है? तो चलिए आज के हम आपको इसी के बताते हैं कि फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं?

    MORE
    GALLERIES