Home / Photo Gallery / tech /how to clean washing machine drum at home use vinegar baking soda and water fabric smell f...

किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू

वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोना काफी आसान बना दिया है, लेकिन कई बार यह आसान काम आपकी मुसीबत बन जाता है. आपने अक्‍सर देखा होगा कि वॉशिंग मशीन में धुले कपड़ों से बदबू आने लगती है. इसका कारण मशीन में जमी गंदगी भी हो सकती है, जिसे आप किचन में रखी 2 चीजों से एक झटके में क्‍लीन कर सकते हैं और कपड़ों से आने वाली बदबू की समस्या को दूर कर सकते हैं.

01

How to clean washing machine:  वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल आज लगभग हर घर में होता है. इससे कपड़ों की साफ-सफाई करना काफी आसाना हो गया है. कंपड़े साफ धुल जाएं, इसके लिए हम अच्छे से अच्छा डिटरजेंट खरीदते हैं. लेकिन अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो समय के साथ यह धुले हुए कपड़ों में बदबू या फफूंदी छोड़ सकते हैं. ऐसे में इसकी साफ सफाई बेहद जरूरी होती है. अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी होगी,तो उसमें धुलने वाले  कपड़ों से बदबू आ सकती है, इसलिए ज़रूरी है कि आप उसकी ठीक से साफ स-सफाई करें. बता दें कि आप अपनी वॉशिंग मशीन को घर में रखी कुछ चीज़ों की मदद से क्लीन कर सकते हैं.

02

टॉप-लोड वॉशिंग मशीन की बात करें तो फ्रंट-लोडर के मुकाबले ये वॉश साइकल के दौरान मशीन में पानी रखने के लिए गैसकेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. टॉप-लोड मशीन में बदबू अक्सर बचे हुए साबुन से आती है. इसे गर्म पानी के ज़रिए रिंस और स्पिन का इस्तेमाल करके हटाया जा सकता है.

03

लेकिन अगर आपके पास फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो इसके लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने होंगे. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की ज़रूरत होगी.

04

Step 1-बेकिंग सोडा और पानी: ¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाएं. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डालें.  Step 2- विनेगर: एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक नियमित साइकल पर चलाएं. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग का इस्तेमाल करें.

05

Step 3-Sponge: एक भाग सिरके, एक भाग पानी के घोल में डुबोए हुए स्पंज के खुरदरे हिस्से की तरफ से साबुन के मैल को या किसी भी बचे हुए गंदे धब्बे को हटाने के लिए साफ करें. आगे भी ऐसी ताजगी बनाए रखने के लिए, हाई-एफिशिंएसी वाली मशीनों के लिए बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. साइकल के बीच ड्रम को सूखा रखें और ज़रूरत के हिसाब से गैसकेट को साफ करें.

  • 05

    किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू

    How to clean washing machine:  वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल आज लगभग हर घर में होता है. इससे कपड़ों की साफ-सफाई करना काफी आसाना हो गया है. कंपड़े साफ धुल जाएं, इसके लिए हम अच्छे से अच्छा डिटरजेंट खरीदते हैं. लेकिन अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो समय के साथ यह धुले हुए कपड़ों में बदबू या फफूंदी छोड़ सकते हैं. ऐसे में इसकी साफ सफाई बेहद जरूरी होती है. अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी होगी,तो उसमें धुलने वाले  कपड़ों से बदबू आ सकती है, इसलिए ज़रूरी है कि आप उसकी ठीक से साफ स-सफाई करें. बता दें कि आप अपनी वॉशिंग मशीन को घर में रखी कुछ चीज़ों की मदद से क्लीन कर सकते हैं.

    MORE
    GALLERIES