Home / Photo Gallery / tech /how to get maximum discount on hotel booking check 6 tips to find best deals

घूमने जाना है लेकिन महंगे मिल रहे हैं होटल? 6 टिप्स अपनाएं, पैसे भी बचेंगे और सुकुन भी मिलेगा

अगर आप भी समर वेकेशन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो जाहिर सी बात है सस्ता होटल भी चाह रहे होंगे. लेकिन, सस्ते और अच्छे होटल आसानी से नहीं मिलते. ऐसे में हम यहां आपको कुछ अच्छे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से होटल की बुकिंग पर बेस्ट डील्स पा सकेंगे.

01

एडवांस में करें बुकिंग: अगर आपने अभी तक तारीख तय नहीं की है तो एडवांस बुकिंग के लिए आगे का कोई डेट सेलेक्ट करें. क्योंकि, होटल को पहले बुक करने पर ये सस्ते में मिल जाते हैं. वहीं, आखिरी समय पर बुक करने पर हो सकता है कि आपको पसंद का होटल भी ना मिले और महंगा भी मिले. (Image- UnSplash)

02

अलग-अलग साइट को करें कंपेयर: Google Explore, Expedia, Kayak और Booking.com जैसी साइट्स से आप अलग-अलग होटल की कीमतों को कंपेयर कर सकते हैं और सबसे सस्ते ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. (Image- UnSplash)

03

डेट्स के साथ रहें फ्लेक्सिबल: आमतौर पर होटल की कीमतें हफ्ते के दिन और साल के उस सीजन के हिसाब घटती बढ़ती हैं. ऐसे में ट्रैवल डेट में फ्लेक्सिबिलिटी रखने से सही डील्स मिल जाती हैं. (Image- UnSplash)

04

कूपन और प्रोमो कोड्स का करें इस्तेमाल: किसी भी होटल की बुकिंग को कंफर्म करने से पहले कूपन और प्रोमो कोड्स को चेक लें. क्योंकि इन्हें अप्लाई करने से पैसे बचाने में आपको मदद मिलेगी. (Image- UnSplash)

05

सोशल मीडिया पोस्ट को करें चेक: कई बार होटल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी डील्स और डिस्काउंट की जानकारी खुद हेते हैं. ऐसे में इन्हें चेक करना ना भूलें. (Image- UnSplash)

06

बैंक ऑफर्स: कई बैंक अपने कस्टमर्स को होटल बुकिंग पर डील्स और डिस्काउंट देती हैं. साथ ही कैशबैक भी ऑफर करती हैं. ऐसे में एक बार अपने संबंधित बैंक से इसकी जानकारी भी ले लें. (Image- UnSplash)

  • 06

    घूमने जाना है लेकिन महंगे मिल रहे हैं होटल? 6 टिप्स अपनाएं, पैसे भी बचेंगे और सुकुन भी मिलेगा

    एडवांस में करें बुकिंग: अगर आपने अभी तक तारीख तय नहीं की है तो एडवांस बुकिंग के लिए आगे का कोई डेट सेलेक्ट करें. क्योंकि, होटल को पहले बुक करने पर ये सस्ते में मिल जाते हैं. वहीं, आखिरी समय पर बुक करने पर हो सकता है कि आपको पसंद का होटल भी ना मिले और महंगा भी मिले. (Image- UnSplash)

    MORE
    GALLERIES