मोबाइल की अच्छी परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए हम ज़्यादा RAM वाला फोन खरीदते हैं. और यही वजह है कि बढ़ते डिमांड के चलते ज़्यादातर मोबाइल कंपनियां 6GB या 8GB रैम का फोन लॉन्च कर रही हैं. ज़्यादा RAM के मोबाइल फोन में हैंग या स्लो होने की परेशानी ना के बराबर रहती है और इससे फोन मक्खन की तरह काम करता है. वैसे तो कई बार फोन के स्लो होने ती वजह कुछ ऐप्लिकेशन भी होती हैं, जिसे uninstall करके फोन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है.
इससे पहले कई बार रिपोर्ट आ चुकी है कि Facebook, Instagram और Netflix जैसे ऐप्स फोन की बैटरी सबसे ज़्यादा खर्च करते हैं और रैम पर भारी पड़ते हैं, मगर सिर्फ इन्हें दोष देने से बेहतर है कि खुद ही चेक किया जाए कि हमारी फोन की कौन सी वह ऐप है, जो सबसे ज़्यादा RAM पर भारी पड़ रही है और फोन स्लो कर रही है.
ज़रूरी काम के बीच फोन का स्लो होना आम बात है और इसके स्लो के साथ-साथ हैंग भी होने लगता है. स्लो फोन से परेशानी तो होती ही है साथ ही हमारा काम भी रुक जाता है. आगे की स्लाइड में जानें कैसे आप कुछ आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं कि कौन सी ऐप आपके फोन को स्लो कर रही है...
इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाएं. इसमें नीचे की ओर Storage/Memory का ऑप्शन दिया गया होगा, उसे सेलेक्ट करें.
स्टोरज लिस्ट में वह कंटेट दिखाई देंगे, जो आपके फोन की सबसे ज़्यादा स्टोरेज चूस रहे होंगे. जान लें कि इस लिस्ट में सिर्फ इंटरनल मेमोरी की खपत ही मौजूद है.
इसके बाद ‘Memory’ पर टैप करें और इसमें ‘memory used by apps’ में जाएं. इस लिस्ट में RAM में App usage को 4 इंटरनवल में देखा जा सकता है, 3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन. इस जानकारी से आप देख सकते हैं कि कौन सी ऐप आपके RAM का कितना परसेंट खपत कर रही हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस