WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. ये एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए करते हैं. लेकिन, क्या आपको कभी एक ही फॉन्ट में टेक्स्ट करते हुए बोर लगा? अगर आपका जवाब हां है तो हम यहां आपको एक मस्त तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों को ब्लू कलर और अलग-अलग फैंसी फॉन्ट में मैसेज भेज सकेंगे.
दरअसल इस मस्त ट्रिक के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. ऐसे में इसके लिए पहले आपको ऐप स्टोर जाकर Stylish Text – Fonts Keyboard नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा. (Image- Google Play Store)
जैसे ही फिर ये ऐप डाउनलोड हो जाए. इसे ओपन करें और स्क्रॉन के बॉटम राइट में दिखाई दे रहे ऐरो पर टैप करते रहें. इसके बाद Agree बटन पर टैप करें और बॉटम राइट कॉर्नर से keyboard सेक्शन पर जाएं. ध्यान रहे कि ऐप द्वारा मांगने पर भी Accessibility परमिशन न दें. क्योंकि, इससे ऐप को आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल मिल जाएगा. इस परमिशन को दिए बगैर भी ऐप अच्छी तरह से फंक्शन करेगा. (Image- UnSplash)
इसके बाद आपको Enable Keyboard और Stylish Text Keyboard पर टैप कर इन्हें इनेबल करना होगा. इसके बाद Activate बटन पर टैप करें. (Image- UnSplash)
इसके बाद WhatsApp पर जाएं, फिर किसी भी चैट को ओपन करें और फिर मैसेज बार में टैप करें. यहां आपको keyboard के बॉटम में एक कीबोर्ड आइकन नजर आएगा. इस पर टैप करें और Stylish Text कीबोर्ड पर स्विच करें. बस इतना करने के बाद आपको कीबोर्ड के टॉप में स्टाइलिश फॉन्ट नजर आ जाएंगे. (Image- UnSplash)
अगर आप ब्लू कलर में मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको कीबोर्ड में स्लाइड लेफ्ट में टैप करना हो. जहां आपको अलग-अलग फॉन्ट स्टाइल नजर आ जाएंगे. इसके बाद आपको ब्लू फॉन्ट दिखाई देगा. बस इसे आपको इनेबल करना होगा और आप ब्लू कलर में मैसेज भेज पाएंगे. (Image- UnSplash)
अगर आप ब्लू कलर और फैंसी फॉन्ट में मैसेज नहीं भेजना चाहते. तो आप कीबोर्ड से Normal फॉन्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं. आप इसी तरह से नए कीबोर्ड में भी स्विच कर सकते हैं. साथ ही आपको ये भी बता दें कि ये एक थर्ड पार्टी ऐप है. ऐसे में अगर आप अपने प्राइवेसी की ज्यादा चिंता रहती है. तो इसे डाउनलोड न करें. (Image- UnSplash)