कई बार वोल्टेज ठीक ना आने पर फ्रिज का कंप्रेसर चालू नहीं होता है. इस कारण से इसके कट कट की आवाज आती है. इसके अलावा फ्रिज लूज़ कनेक्शन के कारण भी आवाज करने लगता है. अगर आपका फ्रिज भी आवाज करता है, तो आज हम आपके बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस समस्या से निपट सकते हैं.
फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है. खासतौर पर शहरों में आप इसे आसानी से घर की रसोई में देख सकते हैं. लगभग सभी लोगों ने फ्रिज देखा होगा. फ्रिज हमारे खाने पीने के सामान को लंबे समय तक बैक्टीरिया से बचा कर रखता है. हालांकि, अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स की तरह इसमें भी कई तरह की फॉल्ट होते हैं. इस कारण कई बार फ्रिज से कट-कट की आवाज आने लगती है. यह आवाज हर एक दो मिनट बाद आती है. अगर आपको फ्रिज से भी इस तरह की आवाज आती है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप फ्रिज को कैसे ठीक कर सकते हैं?
फ्रिज की आवाज की समस्या को दूर करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर फ्रिज से यह आवाज क्यों आती है? दरअसल, फ्रिज एक इलेक्ट्रिक एप्लायंस होता है. ऐसे में कई बार वोल्टेज ठीक ना आने पर फ्रिज का कंप्रेसर चालू नहीं होता है. इस कारण से इसके कट कट की आवाज आती है. इसके अलावा बार-बार बिजली जाने से भी यह समस्या आती है.
इतना ही नहीं कई बार फ्रिज लूज़ कनेक्शन के कारण भी आवाज करने लगता है. वहीं, कई दफा फ्रिज का ओवरलोड प्रोटेक्टर हो गया है खराब होने से भी फ्रिज में यह समस्या आ सकती है. इसके अलावा गलत गैस मिश्रण, फ्रिज का कंडेंसर कॉइल होने, कंप्रेसर की गलत फिटिंग होना और कूलिंग कॉइल में ज़्यादा बर्फ जमने की वजह से भी फ्रिज आवाज करने लगता है.
आप फ्रिज को पर्याप्त रखरखाव और रेगूलर जांच करके उसमें आने वाली नॉइज की समस्या से दूर रख सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी फ्रिज में यह खराबी न आए तो उसकी रेगूलर सर्विसिंग करवाते रहें. इसके अलावा अगर आपका फ्रिज शोर कर रहा है, तो अब आप कुछ ट्रिक्स की मदद से इस शोर को कम कर सकते हैं.
कई बार लोग फ्रिज लाने के बाद उसकी साफ-सफाई नहीं करते हैं , जिससे वह आवाज करने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका रेफ्रिजरेटर आवाज न करे, तो आपके लिए जरूरी है कि आप उसके मूविंग पार्टस को रेगूलर साफ करते रहें.
अकसर लोग फ्रिज को फर्श से सटा कर लगाते हैं. जिससे वह आवाज करने लगता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को रबर मैट का उपयोग करके अपने फर्श से अलग करें.
अगर आपका फ्रिज आवाज कर रहा है, तो आप अपने फ्रिज के चारों ओर साउंडप्रूफ रूम डिवाइडर का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको फ्रिज की आवाज कम सुनाई देगी.
इसके अलावा अगर आपको फ्रिज से ज्यादा आवाज आती है, तो आप के लिए साउंडप्रूफ कैबिनेट बनवा सकते हैं. साउंडप्रूफ कैबिनेट फ्रिज की आवाज को कम करने काफी कारगर हो सकता है.
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?
Work From Home Jobs: हमेशा के लिए चाहिए वर्क फ्रॉम होम, तो यहां बनाएं करियर, कमाई भी होगी लाखों में