Home / Photo Gallery / tech /iphone hidden camera setting view outside the frame is good for photographers

आपके फोन में है एक सीक्रेट सेटिंग, आम कैमरा बन जाएगा DSLR, प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हो जाएंगे फेल!

स्मार्टफोन फोटोग्राफी करने के लिए लोग क्वालिटी और फीचर्स की वजह से iPhone को काफी पसंद करते हैं. iPhone में एक फीचर View Outside the Frame का भी मिलता है. इसे इनेबल करना स्मार्टफोन फोटोग्राफर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. आइए समझते हैं इसके बारे में.

01

अगर आप मॉडर्न iPhone यूजर हैं. यानी अगर आपके पास iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 या iPhone 14 मॉडल है तो आपने इस फीचर को कैमरा सेटिंग्स में नोटिस भी किया होगा. (Image- UnSplash)

02

बाय डिफॉल्ट View Outside the Frame फीचर फोटोज के लिए बंद होता है और वीडियो के चालू. लेकिन, इस फीचर के महत्व को फोटोग्राफी के लिए भी समझना काफी जरूरी है. (Image- UnSplash)

03

इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो के फ्रेम के बाहर देखने में मदद करता है. इससे आपको बेहतर कंपोजिशन में मदद मिलती है. यानी अगर आप फ्रेम को जरा सा शिफ्ट करना चाहें तो कर पाएंगे. ये फीचर खासतौर पर तब काम आएगा, जब आप वाइड लैंडस्केप या आर्किटेक्चर शॉट्स लेंगे. (Image- UnSplash)

04

साथ ही व्यू आउटसाइड द फ्रेम फीचर स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए भी काफी फायदेमंद है. क्योंकि, इससे आप ये देख पाते हैं कि आपके सराउंडिंग में क्या चल रहा है और फ्रेम में क्या एंटर होने वाला है. इसी वजह से काफी फोटोग्राफर्स DSLRs के ऑप्टिकल व्यूफाइंडर्स को पसंद करते हैं. ये फीचर एडिटिंग में भी आपकी तस्वीरों को मदद करता है. (Image- UnSplash)

05

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको पहले सेटिंग्स ऐप को ओपन करना है और फिर कैमरा पर टैप करना है. इसके बाद स्क्रोल कर नीचे आना है और View Outside the Frame के टॉगल को ऑन करना है. (Image- UnSplash)

06

इसके बाद आप फोटो क्लिक करते वक्त फ्रेम के बाहर देख पाएंगे. ऐसे में आपके फ्रेम से कोई मेजर चीज नहीं छूटेगी. बेहतर कंपोजिशन के लिए आप लेंस स्विच करके भी देख सकते हैं. (Image- UnSplash)

  • 06

    आपके फोन में है एक सीक्रेट सेटिंग, आम कैमरा बन जाएगा DSLR, प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हो जाएंगे फेल!

    अगर आप मॉडर्न iPhone यूजर हैं. यानी अगर आपके पास iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 या iPhone 14 मॉडल है तो आपने इस फीचर को कैमरा सेटिंग्स में नोटिस भी किया होगा. (Image- UnSplash)

    MORE
    GALLERIES