घरों में अक्सर होता है कि कई बार बाहर गए लोग चाबी लेकर जाना भूल जाते हैं. ऐसे में या तो जूतों में या किसी डिब्बे में रखकर चले जाते हैं. ताकी घर के अन्य सदस्य वापस आने पर इसे आसानी से देख सकें और ये थोड़ा छुपा हुआ भी रहे. लेकिन, ऐसा करना बड़े रिस्क में डाल सकता है. ऐसे में इसका समाधान हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
जब भी घर से बाहर जाने पर हम लोग घर की चाबी को जूते में रखते हैं या किसी अन्य जगह छुपाते हैं तब ये बाकियों की नजर में आ सकता है. ऐसे में कोई अपराधी चाबी को डुप्लीकेट भी कर सकता है और रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. (Image- Amazon)
ऐसे में घर की चाबी को किसी भी तरह खुले में छोड़ना ठीक नहीं है. इसलिए हम आपको ये ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से चाबी को रख सकते हैं. (Image- Amazon)
ये डिवाइस है AmazonBasics alloy, aluminium Wall Mounted Key Storage Box. इसे अमेजन से ग्राहक 1,319 रुपये में खरीद सकते हैं. (Image- Amazon)
ये एक तरह से मेटल का बॉक्स है, जिसे वॉल माउंट किया जा सकता है. इसकी खास बात ये है कि ये पासवर्ड से लॉक होता है. ऐसे में इसे वही व्यक्ति ओपन कर सकता है, जिसे पासवर्ड पता हो. (Image- Amazon)
इसमें पासवर्ड के लिए सुटकेस की तरह रिंग दिए गए हैं, जिससे आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप इसे किसी दूसरे नंबर पर रखकर छोड़ना होगा, ताकी अन्य व्यक्ति बॉक्स को ओपन ना कर सके. यहां 4 डिजिट का कॉम्बिनेशन सेट किया जा सकता है. (Image- Amazon)
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी