आजकल लगभग सभी घरों में रेफ्रिजरेटर होता है. फ्रिज का उपयोग फल सब्जियों को रखने और बचे हुए खाने को भी रखने के लिए करते हैं. इनके अलावा भी कई चीजें फ्रिज में स्टोर की जाती हैं. हालांकि, फ्रिज के इस्तेमाल को लेकर कई तरह की अफवाहें भी हैं, जिनका सच जानना यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है. आइए इन्हीं पर बात करते हैं.
एक धारणा फ्रिज को लेकर ये है कि रेफ्रिजरेटर को जरूरत से ज्यादा ठंडा रखने पर चीजें ज्यादा समय तक फ्रेश रहती हैं. वैसे ये सच है कि फ्रिज को बेहद कम तापमान पर रखने से बैक्टीरिया की ग्रोथ धीमी हो जाती है. (Image-Pexel)
लेकिन, आपको ये ध्यान रखना होगा कि 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में फ्रिज को रखने पर सलाद के पत्ते, खीरे और टमाटर जैसी फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. साथ ही फ्रिज को बेहद कम तापमान में काम करने के लिए अतिरिक्त काम करना पड़ता और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. (Image-Pexel)
इसी तरह कुछ लोगों को लगता है कि गर्म खाना फ्रिज में रखने से कुछ नहीं होता. लेकिन, ऐसा नहीं है गर्म खाना फ्रिज में रखने से ये उसका तापमान बढ़ा सकता है. इससे फ्रिज में रखा बाकी खाना खराब हो सकता है. (Image-Pexel)
इसी तरह कुछ लोग ये भी मानते हैं कि फ्रिज में सभी जगहों पर बराबर कूलिंग होती है. ऐसा दरअसल नहीं होता है. फ्रिज के दरवाजे रैक्स की तुलना में थोड़े गर्म होते हैं. साथ ही ऊपर के शेल्फ नीचे की तुलना में ज्यादा ठंडे रहते हैं. (Image-Pexel)
ऐसे में चीजों की बेहतर कूलिंग के लिए इन्हें एक ऑर्डर पर रखना चाहिए. उदाहरण के तौर पर बात करें तो पके हुए खाने को ऊपर के रैक में रखा जा सकता है. वहीं, सब्जियों को नीचे रखा जा सकता है और अंडों को दरवाजे पर जगह दी जा सकती है. (Image-Pexel)
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'