Home / Photo Gallery / tech /refrigerator freezer is cold but fridge is not check 5 common reasons

फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!

आजकल ज्यादातर घरों में फ्रिज होता है और ये सालों से इस्तेमाल भी हो रहा होता है. लेकिन, सबको फ्रिज के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. इसलिए कुछ खराबी आने पर एक्सपर्ट की मदद ली जाती है. कई बार फ्रिज के साथ ऐसा भी होता है कि फ्रीजर में तो बर्फ जम रहा होता है. लेकिन, फ्रिज की कूलिंग प्रभावित रहती है. ऐसा क्यों होता है इसकी कुछ वजहें हो सकती हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

01

ओवरस्टफिंग: अगर फ्रीजर ठंडा है लेकिन रेफ्रिजरेट नहीं तो इसकी सबसे बड़ी वजह हो सकती है ओवरस्टफिंग. अगर फ्रीजर फुल होता है तो एयर अच्छी तरह से सर्कुलेट नहीं हो पाता. ऐसे में फ्रिज गर्म हो जाता है. इसलिए फ्रीजर को गर्म करने से बचना चाहिए. (Image- Pexel)

02

कंडेनसर कॉइल को साफ करने की होती है जरूरत: अगर फ्रीजर ठंडा है लेकिन रेफ्रिजरेट नहीं तो कंडेनसर कॉइल को साफ करने की जरूरत हो सकती है. ये कॉइल रेफ्रिजरेटर के बैक या बॉटम में होता है. ये डस्ट या पेट हेयर या बाकी गंदगी की वजह से ब्लॉक हो सकता है. इसके ब्लॉक होने से फ्रिज गर्म हो सकता है. (Image- Pexel)

03

इवेपरेटर फैन मोटर में हो सकती है दिक्कत: इवेपरेटर फैन मोटर फ्रीजर में लोकेटेड होता है और ये पूरे फ्रिज में एयर सर्कुलेट करता है. अगर फैन मोटर ढंग से काम ना करे तो फ्रीजर ठंडा रहेगा लेकिन रेफ्रिजरेटर नहीं. (Image- Pexel)

04

थर्मिस्टर में हो सकती है खराबी: थर्मिस्टर फ्रिज में ऐसा कंपोनेंट होता है जो फ्रिज में एयर टेंपरेचर को मॉनिटर करता है. ऐसे में अगर फ्रीजर ठंडा हो लेकिन रेफ्रिजरेटर नहीं तो इसमें थर्मिस्टर का फॉल्ट हो सकता है. (Image- Pexel)

05

डीफ्रॉस्ट का फेल होना: अगर आपका रेफ्रिजरेटर ठंडा है. लेकिन फ्रीजर नहीं तो हो सकता है इसका डीफ्रॉस्ट सिस्टम फेल हो गया हो. ये इवेपरेटर कॉइल पर जमी बर्फ को साफ करने का काम करता है. (ऊपर दी गई जानकारियां एक्सपर्ट्स के हवाले से मिली हैं. (Image- Pexel)

  • 05

    फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!

    ओवरस्टफिंग: अगर फ्रीजर ठंडा है लेकिन रेफ्रिजरेट नहीं तो इसकी सबसे बड़ी वजह हो सकती है ओवरस्टफिंग. अगर फ्रीजर फुल होता है तो एयर अच्छी तरह से सर्कुलेट नहीं हो पाता. ऐसे में फ्रिज गर्म हो जाता है. इसलिए फ्रीजर को गर्म करने से बचना चाहिए. (Image- Pexel)

    MORE
    GALLERIES