Home / Photo Gallery / tech /what size fan should be installed in room and how to decide fan size know everything

Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?

अगर आप भी अपने घर के लिए नया पंखा खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने कमरे के साइज के बारे में जान लें. बता दें कि बाजार में बिकने वाला पंखा आमतौर पर 1200 मिमी/48 इंच के स्वीप साइज का मिलता है, जो कि लगभग 100 वर्ग फुट यानी 10 फुट लंबे और 10 फुट चौड़े कमरे के लिए पर्याप्त होता है.

01

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों ने अपने घरों में पंखे का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा कुछ लोग बाजार में नया पंखा खरीदने भी जा रहे हैं. बता दें कि आमतौर पर आप पंखे के साइज के बारे में बहुत विचार करके उसे खरीदने नहीं निकलते हैं. ज्यादातर लोग पंखे कीमत और ब्रांड के नाम से ही पंखा खरीद लेते हैं. उसके बाद सब दुकानदार की सेल्समेनशिप पर निर्भर करता है कि वह आपको कौनसा पंखा खरीदकर दुकान से बाहर निकालता है. फिर चाहे आपकी जरूरत छोटे पंखे की हो या फिर बड़े पंखे की. ऐसे में कई बार आप अपने घर के लिए गलत साइज का पंखा ले आते हैं.

02

ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए नया पंखा खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने कमरे के साइज के बारे में जान लें. ताकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक सही पंखा खरीद सकें और उसे बिना दिक्कत इस्तेमाल कर सकें.

03

बता दें कि बाजार में बिकने वाला पंखा आमतौर पर 1200 मिमी/48 इंच के स्वीप साइज का मिलता है, जो कि लगभग 100 वर्ग फुट यानी 10 फुट लंबे और 10 फुट चौड़े कमरे के लिए पर्याप्त होता है. यदि आपका कमरा लंबाई और चौड़ाई में 1-2 फुट कम या अधिक है तब भी 1200 मिमी/48 इंच स्वीप वाले पंखे से काम चल जाएगा, लेकिन अगर कमरे के फर्श का क्षेत्रफल 60 वर्ग फुट से कम या 120 वर्ग फुट से अधिक तो फिर आपको अपने कमरे के क्षेत्रफल के हिसाब से अलग साइज के पंखे को खरीदना होगा.

04

चूंकि 1200 मिमी/48 इंच स्वीप वाले पंखे ज़्यादा बिकते हैं, दुकानदार इसी साइज के पंखों में निवेश करते हैं और फिर वे ग्राहक को यही साइज बेचने में इच्छुक रहते हैं. हालांकि, आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने लिए एक सही साइज का पंखा खरीदें.

05

मान लीजिए आपके कमरे साइज 50 वर्ग फुट हैं तो आपके 900/36 इंच स्वीप साइज के पंखे की जरूरत होगी. वहीं 80 वर्ग फुट के लिए 1100/44 इंच, 100 वर्ग फुट के लिए 1200/48 इंच और 150 वर्ग फुट के कमरे के लिए आपके 1400/56 इंच स्वीप साइज वाले पंखे की जरूर पड़ेगी.

06

अपने लिए एकदम सही साइज का पंखा खरीदने से पहले आप अपने कमरे का नाप ठीक से ले लें. फिर, आपका कमरा वर्गाकार है या आयताकार, उस पर निर्भर करेगा कि पंखा एक ही काफी रहेगा या दो पंखे लगाने ठीक रहेंगे. उदाहरण के लिए, 12 फुट लंबाई और 12 फुट चौड़ाई वाले कमरे के लिए 1400 मिमी स्वीप साइज वाला एक पंखा काफी रहेगा, लेकिन 14 फुट लंबाई और 10 फुट चौड़ाई वाले कमरे में 1100 मिमी या 1200 मिमी स्वीप साइज़ वाले दो पंखे लगाने उचित रहेंगे.

  • 06

    Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?

    गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों ने अपने घरों में पंखे का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा कुछ लोग बाजार में नया पंखा खरीदने भी जा रहे हैं. बता दें कि आमतौर पर आप पंखे के साइज के बारे में बहुत विचार करके उसे खरीदने नहीं निकलते हैं. ज्यादातर लोग पंखे कीमत और ब्रांड के नाम से ही पंखा खरीद लेते हैं. उसके बाद सब दुकानदार की सेल्समेनशिप पर निर्भर करता है कि वह आपको कौनसा पंखा खरीदकर दुकान से बाहर निकालता है. फिर चाहे आपकी जरूरत छोटे पंखे की हो या फिर बड़े पंखे की. ऐसे में कई बार आप अपने घर के लिए गलत साइज का पंखा ले आते हैं.

    MORE
    GALLERIES