मुकदमे में, हेवर्ड के वकील डेन कैसर ने कहा कि यूजर के स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने से उन्हें खतरा पहुंच सकता है. खासतौर पर उन स्थितियों में जब उन्हें किसी से तुरंत बात करने की जरूरत हो. लेकिन, मेटा के रोजगार की शर्तों ने हेवर्ड को अपना मुकदमा वापस लेने के लिए मजबूर किया और उन्हें अपना मामला मध्यस्थता में रखना पड़ा. ये जानकारी Phone Arena ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.
कैसर के मुताबिक ज्यादातर लोग नहीं जानते कि फेसबुक जैसे सोशल मीडिया दिग्गज जानबूझकर आपकी बैटरी खत्म कर सकते हैं. हेवर्ड ने ये जानकारी कि कंपनी ने उन्हें पहले भी एक ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट दिया था. इस डॉक्यूमेंट का टाइटल 'निगेटिव टेस्ट कैसे करें' था. ऐसे में माना जा सकता है कि मेटा रेगुलर तौर पर ऐसे टेस्ट करता रहता है.
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे
Google पर सालों से कर रहे हैं सर्च, लेकिन 99% लोग अभी भी नहीं जानते इसकी 6 सीक्रेट Tricks