Home / Photo Gallery / tech /facebook is updating messengers end to end encrypted chats

अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

WhatsApp की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन, ये बाय डिफॉल्ट नहीं होते. ये फीचर काफी समय से मैसेंजर में मौजूद है. इस फीचर को ऑन करने पर मैसेंजर के चैट्स एन्क्रिप्ट हो जाते हैं. यानी बात करने वाले दो लोगों के अलावा चैट्स को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकता.

01

लेकिन, इस फीचर की एक दिक्कत ये है कि एन्क्रिप्टेड चैट्स को ऑन करने पर आपको चैट्स पहले जैसे नहीं दिखाई देंगे. साथ ही फीचर्स भी रेगुलर चैट्स की तुलनाम में थोड़े कम हो जाएंगे. ऐसे में कम यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

02

हालांकि, अब ये बदलने वाला है क्योंकि, फेसबुक ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी end-to-end encrypted चैट्स में कई नए फीचर्स एड करने जा रही है.

03

इन फीचर्स में चैट मीम्स, कस्टम चैट इमोजी एंड रिएक्शन, ग्रुप प्रोफाइल फोटो, लिंक प्रीव्यू और एक्टिव स्टेटस शामिल हैं. साथ ही end-to-end encrypted चैट्स में नए मैसेज आने पर यहां एंड्रॉयड बबल भी दिखाई देगा.

04

बहरहाल, नए फीचर्स का end-to-end encrypted चैट्स में आना अच्छी बात है लेकिन फिर भी ये बाय डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसा फील नहीं दे पाएगा.

05

इसके लिए भी फेसबुक की ओर से कोशिश की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बाय डिफॉल्ट बनाने की टेस्टिंग जारी है. यानी आने वाले महीनों में कुछ यूजर्स को ये नोटिफिकेशन मिल सकता है. उनके चैट्स end-to-end एन्क्रिप्शन में अपग्रेड हो गए हैं.

06

कंपनी ने कहा है कि इन लोगों को रैंडम तरीके से चुना जाएगा. फेसबुक ने कहा है कि दुनियाभर के लाखों लोगों को इस फीचर का एक्सेस मिलेगा.

07

अगर आप अभी फेसबुक मैसेंजर में end-to-end encrypted चैट्स करना चाहें. तो आपको उस चैट में जाना है, जिनसे आप बात करना चाहते हैं. फिर Menu से Secret conversations सेलेक्ट करना है.

  • 07

    अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

    लेकिन, इस फीचर की एक दिक्कत ये है कि एन्क्रिप्टेड चैट्स को ऑन करने पर आपको चैट्स पहले जैसे नहीं दिखाई देंगे. साथ ही फीचर्स भी रेगुलर चैट्स की तुलनाम में थोड़े कम हो जाएंगे. ऐसे में कम यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

    MORE
    GALLERIES