अगर आप भी फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं. जी हां फेसबुक ने अपने वादे को निभाते हुए मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' ऐड कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपने भेजे गये मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा वॉट्सऐप का 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर काम करता है, लेकिन मेसेंजर में भेजे गये मैसेज को 10 मिनट के भीतर डिलीट करना होगा.
इस फीचर को अभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है जिसमें वे मैसेंजर में किसी को मैसेज भेजने के 10 मिनट बाद तक आप उसे डिलीट कर सकते हैं. आगे जानें कि कैसे काम करता है यह फीचर...
मान लीजिए, अगर आप अपने किसी दोस्त को मैसेंजर में मैसेज किए, लेकिन आप उसे डीलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस मैसेज पर कुछ देर तक टैप करना होगा.
इसके बाद आपको रिमूव फॉर एवरीवन और रिमूव फॉर यू दो ऑप्शन दिखेगा, जिसे आप किसी एक ऑप्शन पर सिलेक्ट कर भेजे गये मैसेज डीलीट कर सकेंगे.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान