कई बार हम नोटिस करते हैं फोन बैटरी पूरी है, और नेटवर्क भी है तब भी कॉल नहीं लग रहा है. ऐसे में ज़रूरी है कि कुछ चीज़ों को ज़रूर चेक कर लें, ताकि किसी भी तरह की कॉलिंग में कोई परेशानी न हो.
कई बार फोन लगाते समय हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फोन नहीं लग पाता है और हम सोचते हैं कि नेटवर्क प्रॉब्लम है. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है. दरअसल कई हमारी ही कुछ लापरवाही और गलती के कारण फोन नहीं लग पाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जो कि आपकी कॉल न लगने की समस्या को ठीक कर सकता है.
स्विच ऑफ, स्विच ऑन:-कई बार हम सब नोटिस करते हैं कि फोन में फुल नेटवर्क होने के बावजूद कॉल नहीं लग पाती है. ऐसे में आपको एक कॉमन सा जुगाड़ ट्राय करना चाहिए. आपको बस करना ये है कि फोन को स्विच ऑफ कर दें, और फिर 5 मिनट के बाद इसे रिस्टार्ट करें. इससे यकीनन फोन के कॉलिंग लगने लग जाती है.
DND तो ऑन नहीं:-ऑफिस में होने के चलते या फिर कई बार गेम खेलने के दौरान हम फोन की सेटिंग में जाकर DND एक्टिवेट कर देते हैं. बाद में उसे ऑफ करना याद नहीं रहता है. फिर जब हम कॉल करते हैं तो लगता है कि कहीं हमारे सिम में कोई गड़बड़ी तो नहीं आ गई जिसके चलते कहीं फोन नहीं लग पा रहा है.
अगर इन सब के बावजूद कॉल नहीं लग रहा है तो पहले तो आप कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें, औन नहीं तो अपनी टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर जाकर सिम चेक करा लें.
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा
PHOTOS: नीतीश कुमार के सबसे 'खास'; मगर 'जमीन' पर हैं 'आम'! बिहार के बड़े अफसर की तस्वीरें वायरल