Home / Photo Gallery / tech /fact check 4 ai robots murdered 29 scientists in japan no evidence found to support online...

क्या AI रोबोट्स ने सचमुच मारा 29 वैज्ञानिकों को? जांच से सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी चीज़ काफी तेजी से वायरल हो जाती है. चाहे फोटो हो या वीडियो, एक दूसरे को फॉरवर्ड करते-करते इसका तेजी से वायरल हो जाना आम बात है. इसी बीच एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि जापान की एक रोबोटिक्स कंपनी ने मिलिट्री के लिए AI रोबोट्स तैयार किए थे. लेकिन, इन रोबोट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर होने की वजह से 29 वैज्ञानिकों को मार दिया था. हालांकि, एक ये फेक स्टोरी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जांच की लेकिन उन्हें इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली.

01

दरअसल, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी दिखाई दे रही हैं जो स्पीच दे रही हैं. वीडियो का कैप्शन है कि AI रोबोट्स ने 29 वैज्ञानिकों को मार दिया. कुछ पोस्ट में कहा गया है कि ये घटना जापान की है और कुछ में कहा गया है कि ये साउथ कोरिया की है. लेकिन, असर घटना क्या है आइए जानते हैं. 

02

क्लिप ने Howe कहती हैं कि जापान की एक बड़ी रोबोटिक्स कंपनी में इस हफ्ते चार रोबोट्स मिलिट्री परपज के लिए डेवलप किए गए थे. इन्होंने लैब में 29 इंसानों का मार दिया. उनके मुताबिक ऐसा रोबोट्स ने मेटल बुलेट्स के जरिए किया.

03

सबसे डरावनी बात ये है कि जब लैब वर्कर्स ने इनमें से दो रोबोट्स को डिएक्टिवेट किया और तीसरे को अलग किया. तब चौथे रोबोट ने खुद को एक सैटेलाइट से कनेक्ट कर लिया और खुद को रिबिल्ड करने संबंधी जानकारियां डाउनलोड करने लगा.

04

हालांकि, उन्होंने लैब का नाम नहीं बताया ना ही ये बताया कि ये घटना कब घटी. ना ही उन लोगों के नाम बताए जिनकी मृत्यु हुई और ना ऐसी कोई जानकारी दी जिससे घटना का पता लगाया जा सके. रॉयटर्स ने Howe से पर कमेंट मांगा लेकिन उन्होंने नहीं दिया.

05

साथ ही रॉयटर्स ने घटना का पता लगाने के लिए कई न्यूज रिपोर्ट्स को खंगाला लेकिन वहां भी कुछ हासिल नहीं हुआ. साथ ही जापान मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमी, ट्रेड एंड इंडस्ट्री के रोबोटिक्स पॉलिसी ऑफिस ने पब्लिकेशन को बताया कि उनकी जानकारी ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. कुल मिलाकर रॉयटर्स ने ये नतीजा निकाला कि वायरल हो रही वीडियो के दावे को सपोर्ट करने के लिए कोई भी सुबुत मौजूद नहीं हैं.

  • 05

    क्या AI रोबोट्स ने सचमुच मारा 29 वैज्ञानिकों को? जांच से सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई

    दरअसल, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी दिखाई दे रही हैं जो स्पीच दे रही हैं. वीडियो का कैप्शन है कि AI रोबोट्स ने 29 वैज्ञानिकों को मार दिया. कुछ पोस्ट में कहा गया है कि ये घटना जापान की है और कुछ में कहा गया है कि ये साउथ कोरिया की है. लेकिन, असर घटना क्या है आइए जानते हैं. 

    MORE
    GALLERIES