आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना लोग खासा पसंद करने लगे हैं. लेकिन कई बार हम जो प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते हैं, वह पैकेट खोलने के बाद उतना अच्छा नहीं लगता. लेकिन जानकारी का आभाव होने की वजह से हम उस प्रोडक्ट को वापस नहीं कर पाते. बहरहाल, अगर आपने अमेजन से कोई प्रोडक्ट खरीदा है और उसे वापस करना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं.
सबसे पहले अपने Amazon ऑर्डर पेज पर जाएं. हर ऑर्डर बॉक्स में होगा. जिस ऑर्डर को आप वापस करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें और दाहिनी ओर मौजूद रिटर्न आइटम्स बटन पर क्लिक करें. जिस प्रोडक्ट को आप लौटाना चाहते हैं ड्रॉप डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट को वापस करने की वजह सिलेक्ट करें. ड्रॉप डाउन मेन्यू के नीचे मौजूद बॉक्स में अपनी समस्या लिख दें. जैसे ही आप प्रोडक्ट वापसी की वजह सिलेक्ट करेंगे वैसे ही ये बॉक्स आपको दिखाई देने लगेगा. अब कंटीन्यू पर क्लिक करें.
PHOTOS: बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मरने के बाद भी ऐसे जिंदा रहेंगी निरानी देवी
Ananya Pandey Pics: 'लाइगर' स्टार विजय देवरकोंडा के घर पहुंचीं अनन्या पांडे, लिया एक्टर की मां से आशीर्वाद
खुशी कपूर ने ग्रीन-ब्लू ड्रेस में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं, क्या आपने देखीं PHOTOS?
Asia Cup 2022: शाहिद अफरीदी सहित पाकिस्तान के 3 कप्तान एशिया कप में ‘शून्य’ रोहित भी लिस्ट में