WiFi-Bluetooth स्कैनिंग: इन दोनों ही सेटिंग्स को ऑफ कर देना चाहिए. क्योंकि, ये हर वक्त हर ब्लूटूथ और WiFi के लिए स्कैन करते रहते हैं. इसका फायदा हैकर्स किसी गलत काम के लिए भी उठा सकते हैं. इसे ऑफ करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर WiFi Scanning लिखकर सर्च करना होगा. फिर आपको ये दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे. इसके बाद आपको टॉगल को ऑफ करना होगा.
लोकेशन: आपका एंड्रॉयड फोन हमेशा आपके लोकेशन के जरिए लॉग रखता है कि आप कब कहां गए. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन ऐसा ना करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर फिर लोकेशन में जाना होगा फिर लोकेशन सर्विसेज में जाकर Google Location History में जाना होगा. यहां से आप इसे टर्न ऑफ कर सकते हैं या ऑटो डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
पर्सनलाइज्ड ads: आप कई बार बात करते हैं या कुछ चीज इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आपको उसी से रिलेटेड विज्ञापन दिखाई देने शुरू हो जाते होंगे. अगर आप चाहते हैं ऐसा ना हो तो आपको पर्सनलाइज्ड ads को ऑफ करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर गूगल में जाना होगा फिर Manage My Account में जाना होगा. फिर डेटा और प्राइवेसी टैब जाकर Personalised ads को ऑफ करना होगा.
सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन: लॉक स्क्रीन में भी मैसेज आने पर नोटिफिकेशन के जरिए दिखाई देते रहते हैं. ऐसे में आपके नहीं रहने पर कोई व्यक्ति आपकी बैंकिंग डिटेल जैसी निजी जानकारियों को देख सकता हैं. आप चाहे तो इसे ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर फिर Notofication पर जाना होगा और सेंसिटिव नोटिफिकेशन को ऑफ करना होगा.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात