ऐपल ने आईफोन 12 मिनी को 2020 में अफने iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ लॉन्च किया था. Apple iPhone 12 मिनी क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज का पहला 'मिनी' मॉडल है. मिनी मॉडल के जरिए Apple उन ग्राहकों को टारगेट करती है जो iPhone SE मॉडल की तरह फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस वाले छोटे और हैंडी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. हालांकि, मिनी मॉडल वह बज बनाने में नाकाम रहा जिसकी Apple को उम्मीद थी और इसीलिए कंपनी ने iPhone 14 सीरीज में मिनी मॉडल पेश नहीं किया.
iPhone 12 मिनी में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. हुड के तहत, यह A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित होता है. कैमरे की बात करें, तो iPhone 12 मिनी में पीछे की तरफ 12MP का डुअल कैमरा मिलता है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए डिवाइस में नाइट मोड, 4के डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग के साथ 12एमपी ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है.
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
केएल राहुल ने शादी के बाद शेयर की पत्नी के साथ सुपर सेक्सी तस्वीरें, नंगे बदन...