अब आपकी जेब में भी होगा चमचमाता iPhone 13, मिल रही है बंपर छूट, खरीदने वालों की लगी लाइन!
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच तो आपके लिए ये सही समय हो सकता है. क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 पर एक बेहतरीन डील दी जा रही है. लोग iPhone 13 एक पुराना फोन है. लेकिन, फिर लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. क्योंकि, इसका लुक और इसके फीचर्स नए iPhone 14 जैसे ही हैं. आइए जानते हैं क्या है डील.

Apple iPhone 13 को साल 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. वहीं, 256GB और 512GB वेरिएंट्स को 89,900 रुपये और 99,900 रुपये में उतारा गया था. बाद में इसकी कीमत 10 रुपये घटा दी गई थी. (Image- Apple)

अभी बेस वेरिएंट को ग्राहक एक मिड रेंज फोन की कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर अभी iPhone 13 के बेस वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये की जगह 61,999 रुपये में उपलब्ध है. (Image- Apple)
Advertisement

यानी ग्राहकों को इस फोन पर अभी 7,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहक 2,000 रुपये की छूट भी पा सकेंगे. इससे ऑफर फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी. (Image- Apple)

इतना ही नहीं ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज कर 33,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकेंगे. इस ऑफर को जोड़ने से फोन की प्रभावी कीमत 26,999 रुपये हो जाएगी. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को अच्छी कंडीशन वाला फोन देना होगा. (Image- Apple)

अगर ग्राहक फोन को किश्तों में खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर 2,584 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ये फोन रेड, ब्लू, ग्रीन, मिडनाइट, पिंक और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में आता है. (Image- Apple)
Advertisement
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
