ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स अच्छे डिस्काउंट मिलते रहते हैं. अब समर सीजन में एक अच्छी डील ग्राहकों को ऑफर की जा रही है. दरअसल, भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में लोग एसी-कूलर खरीदने लगे हैं. अगर आप भी एक नया AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक अच्छी डील के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Haier 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC की बिक्री फिलहाल बेहद सस्ते में की जा रही है. इस एसी की बिक्री 64,000 रुपये की जगह 32,999 रुपये में की जा रही है. (Image-Flipkart)
ग्राहकों को फिलहाल इस मॉडल पर 48 प्रतिशत छूट दी जा रही है. साथ ही ग्राहक बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. (Image-Flipkart)
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक Haier के इस मॉडल की लॉन्चिंग 2023 में ही हुई है. चूंकि ये 1.5 टन कैपेसिटी वाला एसी है. ऐसे में ये मिडियम साइज वाले कमरे के लिए भी पर्याप्त रहेगा. (Image-Flipkart)
साथ ही 3 स्टार इन्वर्टर एसी है. ऐसे में ये बिजली की भी बचत करेगा. इसका कंडेनसर भी कॉपर का है. कॉपर कंडेनसर को एसी के लिए अच्छा माना जाता है. इस एसी में ग्राहकों को ऑटो रीस्टार्ट का भी फीचर मिलेगा. यानी बिजली चली जाने के बाद आपको फिर से सेटिंग्स को मैनुअली सेट नहीं करना होगा. (Image-Flipkart)
इन सबके अलावा इस एसी में ग्राहकों को स्लीप मोड भी मिलेगा. ये टेंपरेचर को ऑटो एडजस्ट भी करता है. ताकी आपकी नींद अच्छी रहे. यानी अगर आप एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऑफर अच्छा साबित हो सकता है. (Image-Flipkart)
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के