Home / Photo Gallery / tech /flipkart electronics sale goes live check deals on iphone 13 samsung galaxy s23 vivo v27 a...

अब आपके हाथों में भी होगा धांसू 5G फोन, इन 5 डील्स को नहीं कर पाएंगे मना, खरीदना है तो जल्दी करें!

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल लाइव है और ये सेल 30 मार्च तक जारी रहेगी. इस सेल में 5G स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां कुछ स्मार्टफोन्स पर अच्छा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप एक नया डिवाइस खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सही समय हो सकता है.

01

iPhone 13 की बात करें तो सेल में इसकी बिक्री 61,999 रुपये में की जा रही है. ये कीमत फोन के 128GB वेरिएंट की है. फिलहाल ये फोन कंपनी की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में उपलब्ध है. HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. (Image- Apple)

02

इसी तरह Samsung के लेटेस्ट Galaxy S23 की बात करें तो इसकी बिक्री फिलहाल 79,999 रुपये में की जा रही है. इसे HDFC बैंक कार्ड्स के साथ 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ऑफर 256GB वेरिएंट के लिए है. (Image- Samsung)

03

यूनिक डिजाइन वाले Nothing Phone (1) की बात करें तो सेल में इस फोन की बिक्री डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में की जा रही है. इसी तरह HDFC बैंक कार्ड ऑफर के साथ Pixel 6a को 31,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. (Image- Nothing)

04

कुछ दूसरे 5G फोन्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के दौरान Redmi Note 12 Pro की बिक्री 24,999 रुपये में हो रही है. साथ ही HDFC बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहक 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में ग्राहक इसे 22,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. (Image- Xiaomi)

05

Vivo V27 की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये की ओरिजनल कीमत पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, यहां HDFC बैंक कार्ड्स पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसे 30,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. (Image- Vivo)

  • 05

    अब आपके हाथों में भी होगा धांसू 5G फोन, इन 5 डील्स को नहीं कर पाएंगे मना, खरीदना है तो जल्दी करें!

    iPhone 13 की बात करें तो सेल में इसकी बिक्री 61,999 रुपये में की जा रही है. ये कीमत फोन के 128GB वेरिएंट की है. फिलहाल ये फोन कंपनी की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में उपलब्ध है. HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. (Image- Apple)

    MORE
    GALLERIES