Home / Photo Gallery / tech /kent electric multi cooker is a good option for nuclear families bachelors and travelers t...

बैचलर्स और ट्रैवलर्स के बेहद काम का है ये इलेक्ट्रिक कुकर, इडली, मैगी, चाय, मोमोज सब बनाता है, कीमत भी मामूली!

अगर आप बैचलर हैं या किसी हॉस्टल में रहते हैं या लागातार यात्रा करते रहते हैं. तो जाहिर सी बात है कि घर का बना खाना खाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती होगी. बहरहाल, हम यहां आपको एक ऐसे पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कुकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आ सकता है. इसमें कुकर में इडली से लेकर मसाला चाय तक बहुत कुछ बनाया जा सकता है.

01

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं KENT Multi Cooker के मल्टी कुकर की. इसे आप फिलहाल Amazon से महज 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक बेहतर पोर्टेबल डिजाइन वाला कुकर है. (Image- Kent)

02

चूंकि, इसमें गैस चुल्हे की जरूरत नहीं होती है. इसलिए इसे आसानी से कहीं भी प्लग कर ऑपरेट किया जा सकता है. इस मल्टी कुकर में आप इडली, मोमोज, मसाला चाय और मैगी जैसे कई आइटम बना सकते हैं. (Image- Kent)

03

साथ ही आप 6 अंडे भी आसानी से एक बार उबाल सकते हैं. इस कुकर की कैपेसिटी 1.5 लीटर की है. अंदर की तरफ इसकी बनावट स्टेनलेस स्टील की है. इसे क्लीन करना भी काफी आसान है. (Image- Kent)

04

इसमें सिक्योरिटी के लिए ऑटो टर्न-ऑफ फीचर भी दिया गया है. ऐसे में ओवरहीटिंग होने पर ये कुकर बंद हो जाता है. ग्राहकों को इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. (Image- Kent)

05

प्रोडक्ट के बॉक्स के साथ ग्राहकों को इडली बनाने के लिए ट्रे, अंडे उबालने के लिए भी ट्रे और पानी के नाम के लिए एक मेजरिंग कप भी मिलेगा. यानी काफी चीजों को बनाने के लिए इसमें ट्रे पहले ही आपको मिल जाएगा. (Image- Kent)

  • 05

    बैचलर्स और ट्रैवलर्स के बेहद काम का है ये इलेक्ट्रिक कुकर, इडली, मैगी, चाय, मोमोज सब बनाता है, कीमत भी मामूली!

    दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं KENT Multi Cooker के मल्टी कुकर की. इसे आप फिलहाल Amazon से महज 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक बेहतर पोर्टेबल डिजाइन वाला कुकर है. (Image- Kent)

    MORE
    GALLERIES