MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक Motorola Razr Plus 2023 डिवाइस को FCC वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
Motorola Razr Plus 2023 के जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है. बता दें कि लेनोवो के एक टॉप अधिकारी ने कुछ हफ्ते पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में पुष्टि की थी कि कंपनी रेजर स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी पर काम कर रही है. इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया था कि ब्रांड मोटोरोला रेजर प्लस नाम से एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. पिछले डिजाइन रेंडर लीक ने कथित डिवाइस की संभावित फीचर्स की जानकारी भी दी थी. एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि मॉडल को फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे लगता है फोन जल्द ही लॉन्च होगा.
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक Motorola Razr Plus 2023 डिवाइस को FCC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2321 के साथ स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग के अनुसार आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 3,640mAh की बैटरी होगी, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है. बता दें कि Motorola Razr 2022 में 3,500mAh की बैटरी दी गई थी.
इससे पहले एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि मोटोरोला रेजर प्लस 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा, लेकिन FCC लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
पुरानी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मोटोरोला रेजर प्लस डिवाइस में पुराने मॉडल के समान 2.7 इंच का बाहरी डिस्प्ले होगा. गौरतलब है कि Motorola Razr 2022 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होता है, जिसमें 12GB तक रैम है.
अगस्त 2022 में चीन में लॉन्च किया गया और सिंगल सैटिन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध, Motorola Razr 2022 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (लगभग 70,750 रुपये) है. वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 6,499 युआन (लगभग 76,650 रुपये) और 7,299 युआन (लगभग 86,000 रुपये) है.