Home / Photo Gallery / tech /oneplus 10r 5g gets massive price cut in india check latest cost and specifications

OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!

OnePlus अगले हफ्ते भारत में Nord सीरीज में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हालांकि, इस बीच कंपनी ने अपने एक पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती कर दी है. ये स्मार्टफोन OnePlus 10R है. इसकी कीमत दूसरी बार भारत में घटाई गई है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

01

कंपनी ने OnePlus 10R की कीमत में पिछले साल 4,000 रुपये की कटौती की थी. वहीं, इस फोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है. इस बार फोन की कीमत 3,000 रुपये तक घटाई गई है. (Image- OnePlus)

02

OnePlus 10R 8GB + 128GB, 12GB + 256GB (80W चार्जिंग) और 12GB + 256GB (150W चार्जिंग) वाले वेरिएंट में आता है. इन वेरिएंट्स को भारत में क्रमश: 38,999 रुपये, 42,999 रुपये और 43,999 रुपये में पेश किया गया था. (Image- OnePlus)

03

जबकि पहली कटौती के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 34,999 रुपये, 38,999 रुपये और 39,999 रुपये हो गई थी. हालांकि, अब दूसरी बार कीमत में कटौती के बाद इन वेरिएंट्स की बिक्री क्रमश: 31,999 रुपये, 35,999 रुपये और 36,999 रुपये में की जा रही है. (Image- OnePlus)

04

फोन की नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ये फोन सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है. OnePlus 10R 5G में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मिलता है. (Image- OnePlus)

05

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसी तरह इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP दिया गया है. इसकी बैटरी 5000mAh की है. हालांकि, 150W वेरिएंट 4500mAh की बैटरी के साथ आता है (Image- OnePlus)

  • 05

    OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!

    कंपनी ने OnePlus 10R की कीमत में पिछले साल 4,000 रुपये की कटौती की थी. वहीं, इस फोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है. इस बार फोन की कीमत 3,000 रुपये तक घटाई गई है. (Image- OnePlus)

    MORE
    GALLERIES