Home / Photo Gallery / tech /oppo a78 5g huge discount offer on amazon best deals on phone under 1000 rupees with excha...

Oppo के नए फोन को काफी सस्ते में लाएं घर, ऑफर देख खरीदने के लिए ग्राहकों ने लगाई दौड़

अगर आप कोई बड़ी बैटरी और कैमरे का फोन तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ओप्पो A78 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, और इसपर बड़ी छूट पाई जा सकती है.

01

ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में Oppo A78 5G लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इस बजट सेगमेंट की डिवाइस को ग्राहक सस्ते दाम पर घर ला सकते है. दरअसल ओप्पो का ये फोन अमेज़न पर बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि 21,999 रुपये वाले ओप्पो A78 5G को सिर्फ 950 रुपये में घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऑफर की पूरी डिटेल...

02

फोन पर बैंक ऑफर्स साथ-साथ एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठाया जा सकता है. Amazon पर 21,999 रुपये की कीमत वाला Oppo A78 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14% की छूट के साथ 18,999 रुपये में उपलब्ध है.

03

फोन पर बैंक ऑफर्स साथ-साथ एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठाया जा सकता है. Amazon पर 21,999 रुपये की कीमत वाला Oppo A78 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14% की छूट के साथ 18,999 रुपये में उपलब्ध है.

04

अगर आप किसी दूसरे ऑफर को सेलेक्ट किए बिना फोन ऑर्डर करते हैं, तो भी आप इस पर 3,000 रुपये बचा सकते हैं. और अगर आप इसकी कीमत और कम करना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

05

आपका पुराना स्मार्टफोन आपको इस फोन पर 18,049 रुपये तक की भारी छूट मिल जाएगी. यहां ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि हर फोन पर एक्सचेंज ऑफर एक सी नहीं होती है. फोन की हालत और रीसेल वैल्यू पर एक्सचेंज की कीमत तय होती है. डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन चुनकर आप Oppo A78 5G को सिर्फ 950 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.

06

फीचर्स की बात करें तो Oppo A78 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है. फोन एक्सटेंडेड रैम को भी सपोर्ट के साथ आता है. ओप्पो A78 5G मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है और दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू में आता है.

07

ये डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का AI कैमरा शामिल है. डिवाइस एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है और इसमें 33W SUPER VOOC चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

  • 07

    Oppo के नए फोन को काफी सस्ते में लाएं घर, ऑफर देख खरीदने के लिए ग्राहकों ने लगाई दौड़

    ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में Oppo A78 5G लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इस बजट सेगमेंट की डिवाइस को ग्राहक सस्ते दाम पर घर ला सकते है. दरअसल ओप्पो का ये फोन अमेज़न पर बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि 21,999 रुपये वाले ओप्पो A78 5G को सिर्फ 950 रुपये में घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऑफर की पूरी डिटेल...

    MORE
    GALLERIES