Home / Photo Gallery / tech /portable solar generator will charge all home appliance like tv fan available at amazon kn...

TV-पंखा सबकुछ चलाता है यह नन्हा जेनरेटर, बिजली रहे न रहे, कोई टेंशन नहीं, कहीं भी ले जा सकते हैं साथ

Portable Solar Power Generator : बिजली कटने से लगभग हर काम रुक जाता है. परंतु यदि आपको हर समय पावर चाहिए तो आपको भी सोलर पावर जेनरेटर खरीद लेना चाहिए. अमेजन पर यह आसानी से मिल सकता है.

01

Solar power generator : गर्मियों में पावर कट की समस्या आम बात है. गर्मी के सीजन में कई शहरों में 3 से चार घंटे तक बिजली कर हो जाती है. बिजली जाने से टीवी और पंखे नहीं चल पाते हैं. बिजली न होने के कारण न केवल होम एप्लायंस बंद हो जाते हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा भी लाइट न होने से आपको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. खास कर उन लोगों को जिनके घर में पावर का कोई सोर्स मौजूद नहीं है. (photo credit Amazon)

02

आज हम आपको एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए अप्लायंसेज को चला सकता है. इसका नाम SR Portable Solar Generator है, तो यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. (photo credit Amazon)

03

Portable Solar Generator कीमत 17,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. यह साइज में बेहद छोटा है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. (photo credit Amazon)

04

इसका वडन काफी कम है और इसे कैरी करना काफी आसान है. इसे आप कहीं पर भी आसानी से फिक्स कर सकते हैं. आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नॉइस फ्री होता है और इसका एडवांस सर्किट डिजाइन इसे सुरक्षित बनाता है. (photo credit Amazon)

05

अगर बात करें पावर सप्लाई की तो इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला सकते हैं, और 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह आपके घर में इस्तेमाल होने वाले होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है. (photo credit Amazon)

  • 05

    TV-पंखा सबकुछ चलाता है यह नन्हा जेनरेटर, बिजली रहे न रहे, कोई टेंशन नहीं, कहीं भी ले जा सकते हैं साथ

    Solar power generator : गर्मियों में पावर कट की समस्या आम बात है. गर्मी के सीजन में कई शहरों में 3 से चार घंटे तक बिजली कर हो जाती है. बिजली जाने से टीवी और पंखे नहीं चल पाते हैं. बिजली न होने के कारण न केवल होम एप्लायंस बंद हो जाते हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा भी लाइट न होने से आपको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. खास कर उन लोगों को जिनके घर में पावर का कोई सोर्स मौजूद नहीं है. (photo credit Amazon)

    MORE
    GALLERIES