Home / Photo Gallery / tech /samsung to launch galaxy s23 fe with exynos chip and 144hz refresh rate display

Galaxy S23 FE का फैन एडिशन लाएगी सैमसंग, Exynos चिप से होगा लैस, मिले दमदार डिस्प्ले

सैमसंग इस साल की चौथी तिमाही में S23 सीरीज का फैन एडिशन लॉन्च करेगी. नया फोन Exynos 2200 चिप के साथ आएगा. इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है.

01

टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर इस साल की चौथी तिमाही में S23 सीरीज का फैन एडिशन लॉन्च करेगी, जिसमें Exynos चिप होगी. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी Galaxy S23 FE यूएस सहित सभी बाजारों में Exynos 2200 चिप के साथ आएगा. बता दें कि Exynos 2200 एएमडी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ आने वाली सैमसंग की पहली चिप थी और इसे यूरोप में गैलेक्सी एस22 सीरीज में पेश किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार S23 FE स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है.

02

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. इसके अलावा, गैलेक्सी S23 FE में अपने पुराने मॉडल के समान 4,500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है.

03

बता दें कि पिछले महीने यह बताया गया कि तकनीकी दिग्गज इस साल एस-सीरीज़ के लिए फैन एडिशन लॉन्च करने की योजना नहीं बना रहा. कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी S22 FE को भी जारी नहीं किया था. सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को 144Hz डिस्प्ले से लैस करने की योजना बना रहा है. यह सैमसंग फोन के साथ आने वाला सबसे स्मूथ डिस्प्ले है.

04

गौरतलब है कि हाई रिफ्रेश रेट स्मूद एनिमेशन सुनिश्चित करती है, खास कर गेम्स के दौरान इसलिए 144Hz रिफ्रेश रेट एक स्वागत योग्य बदलाव हो सकता है. हालांकि, यह तेजी से बिजली की खपत करता है, जो इसका नेगेटव पहलू है. डिस्प्ले के बाकी स्पेसिफिकेशंस स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स का सुझाव दिया गया है.

05

बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी की घोषणा की थी और कहा थी कि भविष्य के Exynos चिप्स को उस तकनीक के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा. फिलहाल सैमसंग Exynos चिप्स की एक बेहतर रेंज पर काम कर रही है, जो अगले गैलेक्सी एस फ्लैगशिप फोन को पावर दे सकता है.

  • 05

    Galaxy S23 FE का फैन एडिशन लाएगी सैमसंग, Exynos चिप से होगा लैस, मिले दमदार डिस्प्ले

    टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर इस साल की चौथी तिमाही में S23 सीरीज का फैन एडिशन लॉन्च करेगी, जिसमें Exynos चिप होगी. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी Galaxy S23 FE यूएस सहित सभी बाजारों में Exynos 2200 चिप के साथ आएगा. बता दें कि Exynos 2200 एएमडी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ आने वाली सैमसंग की पहली चिप थी और इसे यूरोप में गैलेक्सी एस22 सीरीज में पेश किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार S23 FE स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है.

    MORE
    GALLERIES