How Far Away Should The TV Screen Be From Your Eyes : आजकल लोग शौक और जेब के हिसाब से लोग बड़े से बड़े साइज का टीवी (TV Size) खरीदते हैं. किसी का 32 इंच में काम चल जाता है तो कई 50 इंच को भी बड़ी स्क्रीन चाहता है. शौक के फेर में लोग यहीं पर गलती कर जाते हैं और कमरे में स्पेस न होने के बावजूद बड़े साइज का टीवी लगा देते हैं. इसका काफी नुकसान सहना पड़ता है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि टीवी की साइज के हिसाब देखने की सही दूरी कितनी होती है.
इस फॉर्मूले के हिसाब से अगर आपका टीवी 24 इंच (TV Size) का है तो उससे देखे जाने वाले की दूरी कम से कम 3 फीटी होनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि टीवी को आप जितनी दूर से चाहे देख सकते हैं. अधिकतम दूरी भी बहुत मायने रखती है. 24 इंच की टीवी के लिए आपकी अधिकतम दूरी भी 5 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
32 इंच का टीवी (32 Inch TV Size) चलाते हैं तो उसे आप कम से कम 6 फीट और ज्यादा से ज्यादा 7 फीट की दूरी से देखें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगर हम टीवी को नजदीक से देखेंगे तो उसके पिक्सल छोटी बॉक्स के रूप में दिखेंगे और आपको तस्वीर साफ नजर नहीं आएगी. इसके अलावा टीवी से निकलने वाली रेज आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है.
43 इंच का टीवी (43 Inch TV Size) चला रहे हैं तो उसे देखने वाले की दूरी कम से कम 6 फीट और ज्यादा से ज्यादा 8 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह सभी मानक HD और Full HD टीवी स्क्रीन के लिए दिए गए हैं.
कोई ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाला टीवी देखना का शौकीन है तो उसे 50 से 55 इंच का टीवी (55 Inch TV Size) 10 फीट से ज्यादा नजदीक से नहीं देखना चाहिए. इतना ही नहीं इतनी बड़ी को भी आप 12 फीट से ज्यादा दूरी से देखेंगे तो मजा किरकिरा हो जाएगा.
60 Inch TV Size : 60 इंच की विशाल स्क्रीन लगाने का मन है तो पहले अपने कमरे में बैठने की दूरी का अंदाजा लगा लेना ही बेहतर होगा. इतने बड़ी टीवी को आप 9 फीट से ज्यादा नजदीक से देखें तो एक तो कुछ साफ दिखेगा नहीं और दूसरा आंखों को भी नुकसान होगा.