भारतीय लोग खासतौर पर चटपटे खाने-पीने के काफी शौकीन होते हैं. समोसा, कचौड़ी और पकोड़े लोगों की पसंदीदा होते हैं. लेकिन, चूंकि ये पूरी तरह से तेल में तले होते हैं. इसलिए ये शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ज्यादा तली हुई चीजें ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकती है, जो हार्ट नुकसानदायक होता है. ऐसे में एयर फ्रायर आजकल एक अच्छा ऑप्शन बाजार में मिलता है.
वैसे तो एयर फ्रायर कोई नया डिवाइस नहीं है. लेकिन, अभी भी ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते और इसके बारे में जानकारी भी कम ही लोगों को होती है. दरअसल, एयर फ्रायर में बेहद की कम तेल या न के बराबर तेल में फूड को फ्राई किया जाता है. (Image- Amazon)
एयर फ्रायर में फूड को फ्राई करने का फायदा ये होता है कि इसमें आपको डीप फ्राई वाले क्रिस्पी टेस्ट भी मिलता है और सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचता. फ्रायर के टॉप सेक्शन में एक हीटिंग मैकेनिज्म और फैन होता है. (Image- Amazon)
जब फ्रायर स्टाइल वाले बास्केट में फूड को रखा जाता है और इसे ऑन किया जाता है. तब गर्म हवाएं फूड के चारों तरफ जाती हैं. गर्म हवाओं का तापमान 200 डिग्री से 400 डिग्री सेल्सियस तक होता है. ऐसे में डीप फ्राई की ही तरह खाना में क्रिस्प आ जाता है. (Image- Amazon)
एयर फ्रायर में खाना बनाने के लिए 5 मिनट से 25 मिनट तक का समय लग सकता है. ये आपके फूड चॉइस पर निर्भर करता है. आप इसमें चिकन रोस्ट, कटलेट, समोसा और फिंगर चिप्स जैसी चीजें आसानी से बना सकते हैं. (Image- Amazon)
कीमत की बात करें तो एयर फ्रायर 6 से 8 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत पर मिल जाते हैं. भारत में Pigeon, Havells, Philips और Xiaomi जैसी कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. (Image- Amazon)
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड