Geyser Harmful: गीज़र का इस्तेमाल ठंड के मौसम में काफी घरों में किया जाता है. इससे गर्मागर्म पानी तो मिल जाता है, लेकिन गीज़र के कुछ ऐसे खतरे भी हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. बाज़ार में कई तरह के गीज़र मौजूद हैं, जिसमें इन्फ्रारेड, गैस, फैन जैसे हीटर शामिल हैं. वैसे तो किसी भी गीज़र को बंद कमरें में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन बात करें गैस गीज़र की तो इसे लेकर कुछ सावधानियां बरतनी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे जान पर खतरा बन सकता है.
हाल ही में एक स्टेशनरी ब्रांड के संस्थापक दिव्यांशु असोपा ने एक ऐसी घटना शेयर की है, जिसने उनकी दुनिया को हिलाकर रख दिया. दिव्यांशु ने लोगों से अपने घरों में गैस गीजर लगाने पर ज़्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि गैस गीज़र के चलते उनकी पत्नी नहाते समय बाथरूम में बेहोश हो गई थी, और ऐसा ऑक्सीजन के कमी होने के चलते हुआ था. हालांकि समय रहते वह पहुंच गए और अपनी पत्नी को बचा लिया. Photo: divyanshu/twitter
सावधान रहने की ज़रूरत: अगर आपके घर में भी Gas Geyser लगा हुआ है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. सबसे पहले जान लेते हैं कि ये गैस गीज़र काम कैसे करता है. गैस गीजर पानी को गर्म करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह से ये दो तरह से काम आता है. पहला ये कि इससे पानी जल्दी गर्म होता है और दूसरा गर्म पानी लगातार आता रहता है.
गीजर में तीन पाइप, पानी और गैस के लिए अलग से दो इनलेट पाइप और गर्म पानी के लिए एक आउटलेट पाइप होता है. जब गीजर चालू होता है, गैस पाइपलाइन के ज़रिए से फ्लो होने लगती है. इग्नाइटर चालू हो जाता है, और गैस की लपटें दिखाई देती हैं, जिससे पानी गर्म हो जाता है. लेकिन गीज़र वातावरण से ऑक्सीजन का इस्तेमाल पानी को गर्म करने और गैस को जलाने के लिए करता है.
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ