Home / Photo Gallery / tech /gizmore glow luxe smartwatch launched get 15 days battery backup know price

Gizmore Glow Luxe स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मिलेगा 15 दिन का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

गिज्मोर ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Glow Luxe पेश की है. यह एक मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच है और इसकी कीमत 3,499 रुपये है. स्मार्टवॉच बॉडी टेम्प्रेचर सेंसर जैसे कई हेल्थ फीचर्स से लैस है.

01

भारतीय स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड Gizmore ने नई फ्लैगशिप AMOLED स्मार्टवॉच Gizmore Glow Luxe पेश की है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप का भी विस्तार किया है. ग्लो लक्स स्मार्टवॉच एक मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच है. वॉच में सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे एक क्लासिक लुक देता है. कंपनी ने स्मार्टवॉच को 3,499 रुपये की कीमत पर पेश किया है. स्मार्टवॉच बॉडी टेम्परेचर सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है.

02

Gizmore Glow Luxe स्मार्टवॉच 1.32-इंच सर्कुलर फुल टच एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 390 x 390 पिक्स रेजोल्यूशन डिसप्ले के साथ 500 NITS पीक ब्राइटनेस मिलता है. यूजर्स प्राइवेसी लॉक ऑप्शन, डायरेक्ट मेन्यू और स्पोर्ट्स मोड एक्सेस करने के अलावा स्मार्टवॉच पर म्यूजिक भी सुन सकते हैं.

03

स्मार्टवॉच बॉडी टेम्प्रेचर सेंसर जैसे कई हेल्थ फीचर्स से लैस है. इसमें 24x7 हार्ट रेट , मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ​​SpO2 मॉनिटरिंग और 100 से अधिक खेल मोड मिलते हैं.

04

स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है और इसे डायल कॉल के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच की बैटरी 15 दिनों तक का बैकअप दे सकती है. इसमें वॉइस असिस्टेंट फीचर भी है, जो गूगल असिस्टेंट और ऐपल सीरी को सपोर्ट करता है.

05

स्मार्टवॉच में Zync-Aloy केसिंग दिया गया है, जो न केवल वॉच को शानदार लुक देता है, बल्कि इसको मजूबती भी प्रदान करता है. Glow Luxe वॉच IP67 वाटर रेजिस्टेंस भी है, जिससे यूजर्स इसे बारिश में भी पहन सकते हैं. साथ ही यूजर्स अपने पसंदीदा स्पोर्ट खेलते समय भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

06

Gizmore Glow Luxe की कीमत 3,499 रुपये है और इसे ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकाता है. स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी डायरेक्टर और CEO संजय कुमार कलिरोना ने कहा कि Gizmore Glow Luxe में यूजर्स को ना केवल प्रीमियम डिजाइन वाली स्मार्टवॉच मिलेगी, बल्कि इसकी मदद से उन्हें स्वस्थ लाइफस्टाइल बनाए रखने में भी मदद मिलेगी.

  • 06

    Gizmore Glow Luxe स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मिलेगा 15 दिन का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

    भारतीय स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड Gizmore ने नई फ्लैगशिप AMOLED स्मार्टवॉच Gizmore Glow Luxe पेश की है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप का भी विस्तार किया है. ग्लो लक्स स्मार्टवॉच एक मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच है. वॉच में सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे एक क्लासिक लुक देता है. कंपनी ने स्मार्टवॉच को 3,499 रुपये की कीमत पर पेश किया है. स्मार्टवॉच बॉडी टेम्परेचर सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है.

    MORE
    GALLERIES