गूगल (Google) ने I/0 2022 में कई प्रोडक्ट्स को पेश किया हैस और कुछ प्रोडक्ट और सर्विसेंज़ में बदलाव भी किया है. इवेंट में कंपनी ने गूगल सर्च (Google Search), गूगल मैप्स (Google Maps) और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) को पहले से बेहतर बनाया है. हालांकि इनके लिए आए नए फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा से इंतजार करना होगा, और इस साल के आखिर तक ये यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. आइए जानते हैं नए फीचर्स के बारे में...
गूगल ने हाल में मल्टी सर्च (Multi Search) फीचर शुरू किया था. अब वह इसे लोकल इंफॉर्मेशन के लिहाज से ज्यादा यूजफुल बना रही है. टेक्स्ट और इमेज के इस्तेमाल से आप कई तरह की लोकल जानकारियां हासिल कर सकेंगे. आप इसके लिए गूगल लेंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल लेंस गूगल की इमेज रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी है.
गूगल मैप्स में भी नया फीचर जोड़ा जा रहा है.इसकी मदद से आप किसी लोकेशन पर जाने से पहले ही उसे एक्सपीरिएंस कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से आप जान सकेंगे कि वह जगह दिन में अलग-अलग समय में कैसी दिखती है. वहां का मौसम और ट्रैफिक कंडिशंस कैसा है. इसे Immersive View नाम दिया गया है. इससे आप किसी भी शहर के पॉपुलर जगहों के बारे में जान कर एक्सपीरिएंस पा सकते हैं.
Weather Update: नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत, देश के इन राज्यों में चलेगी हीटवेव, IMD का अलर्ट
करनाल के राजघराना बैंक्वेट हाल में लगी आग, तस्वीरों में देखें आग का रौद्र रूप
शीना बोरा हत्याकांड: बेटी की हत्या से इंद्राणी मुखर्जी की जमानत तक, जानें अब तक क्या हुआ
PICS: ग्रीन ड्रेस पहन रिया चक्रवर्ती ने मेकअप रूम में दिए पोज, फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने की तारीफ