Google ने लॉन्च किया एक मजेदार फीचर, अब आपके लिखे गानों को आवाज देगा गूगल

आजकल हम सबको हर चीज के लिए गूगल करने की आदत सी हो गई है. वहीं गूगल ने भी नए-नए फीचर्स लाकर सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक मजेदार फीचर लॉन्च किया है. गूगल का ये नया फीचर आपके लिखे हुए टेक्स्ट म्यूजिक में कन्वर्ट कर देगा.

First Published: